बाराबंकी :जिले के एक कॉलेज में सामूहिक नकल के वायरल वीडियो को डॉ. राममनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के कुलपति ने गम्भीरता से लिया है. कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा गोयल ने पूरे मामले की जांच के लिए जांच कमेटी का गठन किया है. साथ ही कॉलेज में दो ऑब्जर्वर तैनात किए हैं, जिनकी निगरानी में पूरी परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी.
छात्र ने ही बनाया था वीडियो
मंगलवार को सामूहिक नकल का एक वीडियो वायरल हुआ तो हड़कम्प मच गया. यह वीडियो एक स्टूडेंट ने ही बनाया था. इस मामले में कार्यवाही के लिए बुधवार को वीडियो वायरल करने वाले स्टूडेंट ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन भी दिया. टीआरसी लॉ कॉलेज में त्रिवर्षीय एलएलबी के पांचवें सेमेस्टर के छात्र शिवम सिंह का आरोप है कि वह 21 फरवरी को जब अपना प्रवेश पत्र लेने गया तो वहां के प्रिंसिपल ने उसे ऑफिस में बुलाकर नकल करवाने के लिए रुपये मांगे. शिवम ने रुपये देने से मना कर दिया. आरोप है कि उसे एडमिट कार्ड नही दिया गया. बीती 26 फरवरी को वह फिर कॉलेज गया तो उससे कहा गया कि परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना, वहां प्रवेश पत्र मिल जाएगा. मंगलवार को जब वह परीक्षा केंद्र सिटी लॉ कॉलेज पहुंचा तो उसका प्रवेश पत्र नहीं था. उसने देखा कि कमरे में गाइड रखकर नकल हो रही है. उसने फेसबुक पर सामूहिक नकल का वीडियो वायरल कर दिया.