नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र सीट पर भाजपा के प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा ने जीत हासिल की है. वह इस जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी को देते हैं. लोकसभा में जीत के बाद वह अब 2025 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में जीत के लिए जनता के बीच जाएंगे और उनकी समस्याओं पर काम करेंगे. जिससे दिल्ली में भाजपा विधानसभा चुनाव में भी परचम लहरा सके.
पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के तहत कुलदीप कुमार को अपना प्रत्याशी नियुक्त किया था. इसके बाद भाजपा ने हर्ष मल्होत्रा को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया. बता दें कि इस सीट पर हर्ष मल्होत्रा ने 93 हजार 663 अधिक वोट हासिल कर जीत दर्ज की है. हर्ष मल्होत्रा को कुल 6 लाख 64 हजार 819 वोट मिले हैं. वहीं कुलदीप कुमार को 5 लाख 71 हजार 156 वोटों मिले हैं.
नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित व भयमुक्त किया:हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल पर लोगों ने विश्वास जताया है. नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित किया है. भयमुक्त किया है. इस कारण से दिल्ली की जनता ने सभी सीटों पर बड़े अंतर से जीत दी है. इसके लिए मैं दिल्ली की जनता का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं. हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि जीत के बाद अब क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे. क्षेत्र की जनता के बीच जाएंगे. उनसे बातें करेंगे जो उन्हें लगता है कि यह काम पहले होना चाहिए वह काम कराएंगे.