नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव में दिल्ली में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में सभी नवनिर्वाचित सांसद एकत्र हुए. इस दौरान दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह जीत एक पड़ाव है. अब वह दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए सभी सांसद व नेता मिलकर काम करेंगे. दिल्ली की जनता को घर-घर जाकर बताया जाएगा कि दिल्ली सरकार को क्या काम करना था, जो नहीं किया गया.
सचदेवा ने कहा कि 1952 के बाद यह पहला चुनाव है, जब लगातार तीसरी बार कोई पार्टी जीती है. दिल्ली के लोगों का आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद. दोनों अवसरवादी पार्टियों का जिस दिन गठबंधन हुआ था, तभी भाजपा की जीत तय हो गई है. लोग जानते थे कि पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे का गला काटने को तैयार हैं, तो दिल्ली में ये लोग एक कैसे हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें-चांदनी चौक से जीतने के बाद प्रवीण खंडेलवाल बोले- जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व को स्वीकारा