झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तीन तलाक के बाद जबरन संबंध बनाने का आरोप! पत्नी को दिया बिजली का झटका - Triple Talaq in Palamu - TRIPLE TALAQ IN PALAMU

Harassment of wife in Palamu. पलामू में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. पत्नी ने आरोप लगाया कि तीन तलाक देने के बाद पति ने जबरन संबंध बनाया और बिजली का झटका देकर मारने की कोशिश भी की.

Harassment of wife in Palamu
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 18, 2024, 4:28 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 4:54 PM IST

पलामू:पलामू में तीन तलाक से जुड़ा हुआ मामला निकल कर सामने आया है. पीड़िता ने पूरे मामले को लेकर पुलिस के पास पहुंचकर आवेदन दिया है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. यह मामला पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र का है.

दरअसल, पलामू के पाटन की रहने वाले एक लड़की की शादी चैनपुर थाना क्षेत्र के मंसूर नामक युवक के साथ हुई थी. मंसूर जेसीबी का ड्राइवर है. मंसूर पर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप है. पीड़ता ने बताया कि शादी के बाद उसे प्रताड़ित किया जाता था. दहेज के रूप में उसके परिजनों से पैसे मांगे जाते थे. दहेज के पैसे नहीं देने पर प्रताड़ित किया जाने लगा था.

सितंबर 2023 में पति ने अचानक उन्हें तीन तलाक दे दिया था. बाद में पूरे मामले में पंचायत भी बैठी थी जिसके बाद, तीन तलाक की बात को गलत बताया गया. पीड़िता का कहना है कि तीन तलाक के बाद उनके साथ जबरन संबंध बनाया जा रहा था. 14 जुलाई को पति ने पिटाई की और बिजली का झटका देकर मारने की कोशिश की थी. पीड़िता के दो बच्चे हैं जिनकी उम्र तीन और दो वर्ष है.

पीड़िता का परिवार मुम्बई में रहता है. पहले परिवार पाटन में रहता था लेकिन सभी मुंबई शिफ्ट हो गए है. पीड़िता के पिता ने बताया कि मामले में हालात आज यह हो गए हैं कि बेटी सुरक्षित नहीं है. चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि पीड़िता का आवेदन मिला है. पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई एवं अनुसंधान कर रही है.

ये भी पढ़ें-बीवी ने किडनी देकर अपने भाई की जान बचाई, भड़का शौहर: 40 लाख रुपये मांगे, नहीं दे पाई तो दुबई से बोल दिया तलाक

Last Updated : Jul 18, 2024, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details