जयपुर : राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के परिणाम में 7 में से 5 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की. एक से पांच के आंकड़े पर पहुंची भाजपा अब पूरी तरह से आक्रामक हो गई है. भाजपा मुख्यालय पर शनिवार को जीत के जश्न में शामिल हुए प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया. राधा मोहन दास अग्रवाल ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को फर्जी लोकप्रिय नेता, तो आरएलपी सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल को चूहा करार दिया. अग्रवाल ने दौसा विधानसभा सीट को भी हारने के बावजूद भाजपा की जीत में शामिल किया.
फर्जी लोकप्रिय नेता :प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने जीत पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और कहा कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है. कार्यकर्ताओं ने नए मुख्यमंत्री और अध्यक्ष के सम्मान की रक्षा की है. अग्रवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने सचमुच 6 सीटें जीती हैं. दौसा के चुनाव में भाजपा ने करीब-करीब चुनाव जीत लिया था. राजस्थान में सबसे लोकप्रिय पार्टी अब सिर्फ भाजपा है. जनता का जनादेश भाजपा के साथ है, कांग्रेस को अब जनता पूरी तरह से नकार चुकी है.
इसके बाद अग्रवाल ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में एक फर्जी लोकप्रिय नेता बनाया गया है, लेकिन जनता ने अब उसे भी खारिज कर दिया है. दौसा विधानसभा सीट पर जिस कम मार्जिन से जीत हुई है, उससे उन्हें खुश होने की जरूरत नहीं है. यह उनकी जीत नहीं, इसे भाजपा की जीत के रूप में देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछली बार के मुकाबले इस बार कांग्रेस के वोट कितने कम हो गए हैं, यह साफ दिखता है.