चिड़ावा/झुंझुनू : चिड़ावा में झुंझुनू रोड स्थित निजी अस्पताल में शनिवार को एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. सुलताना निवासी माले खान ने शिकायत दर्ज कराई कि जयपुर हॉस्पिटल के डॉ. प्रशांत गिल द्वारा उनकी पत्नी छोटी बानो का गलत तरीके से ऑपरेशन किया गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ती गई. परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद भी महिला को आराम नहीं मिला. उसके बाद जयपुर के विभिन्न अस्पतालों में दिखाने पर पता चला कि महिला के लिवर में कट और पित्त की थैली खुली हुई थी.
वहीं, संक्रमण फैलने की बात सामने आई. 22 दिसंबर को चिड़ावा के अस्पताल में महिला की मौत हो गई. महिला की मौत से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन की सूचना पर चिड़ावा पुलिस मौके पर पहुंची. चिड़ावा थाने के सीआई विनोद सामरिया ने बताया कि पुलिस की समझाइश के बाद चिड़ावा सीएचसी पर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. ऐसे में अब रिपोर्ट आने के बाद ही असल वजह साफ हो पाएंगी. बावजूद इसके पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.