हल्द्वानी: देवभूमि ट्रक ऑनर्स महासंघ ने पांच दिनों से चल रही हड़ताल को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के साथ वार्ता के बाद समाप्त कर दी है. हड़ताल से पहाड़ों पर जाने वाले ट्रकों के पहिए थम गए थे. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने ओवरलोडिंग, एंट्री आदि मुद्दों पर कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने के बाद समाप्त हो गई है. वहीं दो मांगों पर मुख्यमंत्री से वार्ता करवाने का आश्वासन दिया है.
कमिश्नर दीपक रावत से वार्ता के बाद ट्रक यूनियन की हड़ताल खत्म, शुरू हुआ परिवहन - DEVBHOOMI TRUCK ASSOCIATION STRIKE
ट्रक एसोसिएशन मांगों को लेकर मुखर था और कई दिनों से हड़ताल पर थे. जिसका असर पहाड़ों पर जाने वाले वाहनों पर देखा गया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 15, 2024, 7:25 AM IST
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के साथ करीब ढाई घंटे तक चली वार्ता के बाद महासंघ ने हड़ताल खत्म कर दिया है. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश जोशी ने बताया कि कुमाऊं कमिश्नर ने ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाने का आश्वासन दिया है, जबकि एंट्री लिए जाने पर भी कार्रवाई के लिए कहा है. वहीं ग्रॉस व्हीकल वेट और खनन रॉयल्टी पर मुख्यमंत्री से वार्ता कराने का आश्वासन दिया है. बैठक में महासंघ द्वारा नेशनल परमिट के बड़े भार वाहनों द्वारा पहाड़ों पर ओवरलोडिंग करने पर तत्काल कार्रवाई की मांग उठाई.
जिस पर कुमाऊं कमिश्नर ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया. ट्रक एसोसिएशन ने मांग की बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ में संचालित खड़िया, खनन कार्य में जुड़े ट्रक जो अधिक भार लेकर आ रहे हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाए. बैठक में देवभूमि ट्रक एसोसिएशन ने आरटीओ की बैठक में उन्हें भी प्रतिभाग करने का मौका दिया जाए. इस दौरान अध्यक्ष मंडी परिषद डॉ. अनिल कुमार डब्बू ने कहा कि इस प्रकरण को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा गंभीरता लिया है. ट्रक मालिकों की जो भी मांग है इसका सकारात्मक कार्य करते हुए कानून का पूर्ण पालन कराया जाएगा. उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाए.
पढ़ें-कुमाऊं में थमे ट्रकों के पहिये, छह सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर यूनियन, बढ़ी परेशानियां