रामगढ़: हेमंत सरकार 2.0 के झारखंड मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर सदस्य (कैबिनेट मंत्री) के रूप में गोमिया विधायक ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. उनके मंत्री बनने पर उनके विधानसभा क्षेत्र में उत्साह है. मंत्री बनने के बाद जैसे ही वो अपने आवास जाने के क्रम में रामगढ़ पहुंचे, वहां झामुमो और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
रामगढ़ के रजरप्पा बोरोबिंग स्थित अपने आवास जाने के दौरान रामगढ़ काकेबार चौक पर लगी सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा पर मंत्री ने माल्यापर्ण किया. इसके साथ ही मंत्री बनाए जाने पर योगेंद्र प्रसाद ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी, वे उसमें खरा उतरने का प्रयास करेंगे.
सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के बाद उन्होंने मीडिया के साथ बात करते हुए कहा कि झारखंड के विकास पथ पर मुख्यमंत्री के सहयोगी के तौर पर एक नया आयाम स्थापित करने पर बल रहेगा. गोमिया सहित राज्य की सम्मानित जनता का मैं ऋणी हूं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोमिया को सम्मान और बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने कहा कि 24 साल के कार्यकाल में 17 साल तक भाजपा ने जो विकास कार्य झारखंड में नहीं किया. वह कार्य पिछले 5 सालों में कोरोना काल के बावजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कर दिखाया. इसके अलावा जो शेष कार्य रह गए हैं उसे इस कार्यकाल में पूरा कर लिया जाएगा.