रीवा: आपने चोरी की कई वारदातो के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन आज हम बात कर रहे है रीवा में हुई एक अनोखी चोरी की वारदात की. यहां शहर के सबसे व्यस्तम इलाके के एक प्रतिष्ठित मॉल में गुरुवार की रात एक चोर पीछे के रास्ते से मॉल के अंदर दाखिल हुआ. इसके बाद वह काउंटर में रखे 2 लाख 19 हजार रुपयों के साथ ही वहां रखी पेटीएम मशीन को लेकर चंपत हो गया.
शॉपिंग मॉल में लाखो की चोरी पेटीएम मशीन भी ले गया बदमाश
घटना शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पीली कोठी क्षेत्र की है. गुरुवार की देर रात एक शातिर चोर ने यहां स्थित एक शॉपिंग मॉल को अपना निशाना बनाया. चोर बाकायदा पीछे के रास्ते से मॉल के अन्दर दाखिल हुआ. इसके बाद मॉल के अंदर काउंटर से उसने 2 लाख 19 हजार रुपये नगद और ड्राईफूट्स के अलावा अन्य समाग्री भी पार कर दी. इसके साथ ही चोर मॉल के अंदर रखी पीटीएम मशीन भी अपने साथ ले गया.
- मुरैना SAF शास्त्रागार से सिर्फ कारतूस चोरी या बंदूकें भी ले गए चोर?
- नौकर निकला 'दगाबाज', बिल्डर को बेहोश कर 1 करोड़ की चोरी, मालिक की थार से फरार
चोर की करतूत मॉल के अंदर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस की टीम अब चोर की तलाश में जुटी हुई है. बड़ी बात यह है कि शातिर बदमाश ने चोरी के बाद पीटीएम मशीन से लोन के लिए अप्लाई भी कर दिया. जिसके चलते मॉल के मालिक काफी परेशान हैं.