झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस में विधानसभा टिकट पाने का ये रहेगा आधार, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद अध्यक्ष गिरीश चोड़ानकर बताया - Jharkhand Assembly Elections 2024 - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024

Congress Screening committee Meeting in Ranchi. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए AICC द्वारा गठित तीन सदस्यीय कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी, दो दिन के झारखंड दौरे पर रांची आयी हुई है. इस दो दिवसीय दौरे के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता और वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ शनिवार को बैठक की थी. इसके बाद रविवार को विस्तृत बैठक के बाद कमेटी ने बताया कि वे किस आधार पर टिकट बांटेंगे.

Congress Screening committee Meeting in Ranchi
मीडिया को संबोधित करते कांग्रेस नेता (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 1, 2024, 7:02 PM IST

रांची: पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस के सभी अग्रणी विभागों के अध्यक्षों, बोर्ड-आयोग में कांग्रेस कोटे के अध्यक्षों, सभी जिलाध्यक्षों के साथ साथ विधानसभा चुनाव लड़ने को इच्छुक नेताओं के साथ विस्तृत बैठक के बाद स्क्रीनिंग कमेटी ने मीडिया से बात की. स्क्रीनिंग कमिटी के अध्यक्ष गिरीश चोड़ानकर ने कहा कि कमेटी गठन के बाद यह उनका पहला दौरा था. हम यह समझने के लिए आये हैं कि विधानसभा चुनाव को लेकर यहां के संगठन और नेताओं के दिल में क्या है.

मीडिया को संबोधित करते कांग्रेस नेता (ईटीवी भारत)

गिरीश चोड़ानकर ने कहा कि जिस तरह से यहां के कांग्रेसजनों में उत्साह दिख रहा है और एक एक विधानसभा सीट के लिए साठ-सत्तर और 100 तक आवेदन आये हैं. यह शुभ संकेत है. उन्होंने कहा कि विधानसभा प्रत्याशी चयन में हम विनिबिलिटी के साथ-साथ पार्टी के प्रति लॉयलिटी और सोशल इंजीनियरिंग का भी ख्याल रखेंगे.

अगली बार जिला स्तर पर जाएगी स्क्रीनिंग कमेटी

स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोड़ानकर ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी के गठन के बाद दो बैठकें दिल्ली में हुईं हैं, फिर दो दिन के लिए रांची आया हूं. अगले राउंड में हम डिस्ट्रिक्ट में विजिट करेंगे और विधानसभा चुनाव 2024 को केंद्र में रखकर यह जानने की कोशिश करेंगे कि किस विधानसभा के लिए कौन सर्वोत्तम प्रत्याशी हो सकता है. इस दौरान स्क्रीनिंग कमेटी का प्रयास होगा कि वह दल के लिए लंबे दिनों तक सहर्ष करने वाले नेताओं से भी मिल कर उनके अनुभव का लाभ लें.

दोबारा सरकार बनाने जा रहा है गठबंधन

स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि हमें राज्य में विधानसभा चुनाव जीतने की अच्छी उम्मीद दिख रही है. जिस तरह से विधानसभा चुनाव लड़ने को उत्सुक लोगों का बड़ी संख्या में आवेदन आये हैं, जो माहौल बना है वैसा पहले कभी नहीं था. उन्होंने बताया कि एक-एक विधानसभा से 100 100 आवेदन आ रहे हैं जो शुभ संकेत हैं.

पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी कांग्रेस-स्क्रीनिंग कमेटी

झारखंड कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी के अध्यक्ष गिरीश चोड़ानकर ने कहा कि कई वरिष्ठ नेता पार्टी में आना चाहते हैं. इस बार कांग्रेस बहुत मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही है. उन्होने कहा कि जिस तरह से बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं उससे स्क्रीनिंग कमिटी के लिए इतने योग्य अभ्यर्थियों में से एक का चयन स्क्रीनिंग कमेटी के लिए डिफिकल्ट होता जा रहा है.

चयन की पहली प्राथमिकता विनिबिलिटी

स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोड़ानकर ने कहा कि किसी भी चुनाव की पहली प्राथमिकता होती है चुनाव जीतना. भाजपा को रोकने की जिम्मेदारी भी कांग्रेस के ऊपर है. 10 साल में कहीं अच्छे दिन नहीं दिखे, देश में बेरोजगारी है. अर्थव्यवस्था का खस्ताहाल है. उन्होंने कहा कि विनिबिलिटी और पार्टी के समर्पण का भी ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी 81 विधानसभा सीट की है. सोशल इंजीनियरिंग का चैंपियन कांग्रेस रही है. टिकट डिस्ट्रीब्यूशन में पार्टी कैडर को प्रोटेक्ट करने का स्पष्ट निर्देश राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का है.

ये भी पढ़ें:

नेता प्रतिपक्ष ने बिन तुगलक को बताया मुगल तो बोली कांग्रेस- मोदी के कॉलेज के डिग्रीधारी हैं अमर बाउरी! - Amar Bauri statement

चंपाई सोरेन को किसने कह दिया सर्कस का शेर, बीजेपी पर फोड़ा सारा ठीकरा! - Champai Soren joining BJP

ABOUT THE AUTHOR

...view details