उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में हिंसा के बाद अब बुलडोजर कार्रवाई; प्रशासन ने 12 अवैध दुकानों को तोड़ा

शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर भड़की हिंसा के चलते एक महीने से चल रही बुलडोजर की कार्रवाई को रोक दिया गया था.

Etv Bharat
संभल के चंदौसी में बुलडोजर से तोड़ी गईं अवैध दुकानें. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 17 hours ago

संभल: यूपी के संभल जनपद में हिंसा के बाद जहां पुलिस प्रशासन की जांच तेज हो गई है, वहीं अब चंदौसी में बाबा का बुलडोजर भी गरजने लगा है. प्रशासन ने चंदौसी की तमाम अवैध दुकानों को बुलडोजर से ढहा दिया.

बता दें कि संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद अब यहां के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. लेकिन, इस बीच मंगलवार को शाही जामा मस्जिद के पीछे हिंसा वाले रास्ते पर सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने पाकिस्तान और USA के कारतूस बरामद करने का दावा किया तो पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया.

बुधवार को प्रशासन ने फिर से सर्च अभियान शुरू कर दिया. उधर संभल हिंसा को लेकर जिले के चंदौसी में थमी बुलडोजर कार्रवाई ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. चंदौसी कोतवाली इलाके में अवैध दुकानों पर बुलडोजर गरज रहा है. करीब दर्जन भर दुकानों को बुलडोजर से गिराया गया है.

बताते चलें कि पिछले दिनों यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री एवं चंदौसी से भाजपा विधायक गुलाब देवी ने भी अतिक्रमण की जद में आई अपने पिता की दुकान को हथौड़े से तोड़ा था. एक माह से अधिक समय से प्रशासन चंदौसी में बुलडोजर की कार्रवाई कर रहा है.

इस बीच शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर भड़की हिंसा के चलते बुलडोजर की कार्रवाई को रोक दिया गया था. लेकिन, अब फिर से बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो गई है. SDM नीतू ने बताया कि चंदौसी में अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई कुछ दिनों के लिए रोक दी गई थी लेकिन अब फिर से शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंःसंभल हिंसा के आरोपियों से जेल में सपा नेताओं की मुलाकात अवैध; मुरादाबाद कारागार के जेलर-डिप्टी जेलर सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details