बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD ने NDA पर फोड़ा रुपौली में हार का ठीकरा, कहा- उन्होंने परोक्ष रूप से समर्थन किया, अति पिछड़ा के साथ नाइंसाफी हुई - RUPAULI BY ELECTION - RUPAULI BY ELECTION

RJD On RUPAULI BY ELECTION: रुपौली विधानसभा उपचुनाव में NDA और महागठबंधन को जोरदार झटका लगा है. इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने वन मैन आर्मी की तरह सभी को धूल चटाई है. वहीं, हारने के बाद राजद ने अपनी गलती की ठीकरा जदयू पर फोड़ दिया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह NDA के लोगों ने परोक्ष रूप से समर्थन किया था.

RJD blames NDA
रुपौली उपचुनाव में हार के बाद RJD ने NDA पर फोड़ा हार का ठीकरा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 13, 2024, 6:43 PM IST

पटना: बिहार के रुपौली विधानसभा में हुए उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की 8204 जीत हुई है. शंकर सिंह ने जदयू के प्रत्याशी कलाधर मंडल को पराजित किया है. ऐसे में शंकर सिंह की जीत पर राजद ने जदयू को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

विधानसभा का उपचुनाव चौंकाने वाला:आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि रुपौली विधानसभा का उपचुनाव चौंकाने वाला है. अब सबको सचेत रहना होगा. अति पिछड़ा का बेटा और अति पिछड़े की बेटी की हार हुई है. जेडीयू और बीजेपी के लोगों ने परोक्ष रूप से निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह का समर्थन किया है. सभी लोग जानते थे कि जदयू प्रत्याशी नाम के लिए खड़े हुए थे, स्थानीय भाजपा और जदयू के नेता निर्दलीय प्रत्याशी के लिए काम कर रही थी.

"रुपौली विधानसभा उपचुनाव में अति पिछड़ा प्रत्याशी की हार हुई है. बिहार में बीजेपी के एजेंट काम कर रहे है, इसीलिए पिछड़ा और एट पिछड़ा वोटरों को सतर्क रहने की जरूरत है. सभी लोग जानते थे कि जदयू प्रत्याशी नाम के लिए खड़े हुए थे, स्थानीय भाजपा और जदयू के नेता निर्दलीय प्रत्याशी के लिए काम कर रही थी." - शक्ति सिंह यादव, आरजेडी प्रवक्ता

राजद प्रत्याशी तीसरे नंबर पर: रुपौली विधानसभा उपचुनाव में बीमा भारती राजद की उम्मीदवार थी. इस चुनाव में उनको 30104 मत मिला. बीमा भारती इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रही. बता दें कि बीमा भारती रुपौली विधानसभा से पांच बार विधायक रह चुकी हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में उन्होंने जदयू विधायक पद से इस्तीफा देकर आरजेडी से पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. लेकिन लोकसभा चुनाव में भी उनकी हार हुई थी और जमानत जप्त हो गया था. बीमा भारती के इस्तीफा के कारण ही रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था.

इसे भी पढ़े- रुपौली उपचुनाव निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह जीते, JDU के कलाधर मंडल को दी 8 हजार वोटों से शिकस्त - RUPAULI BY ELECTION RESULT

ABOUT THE AUTHOR

...view details