नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा मेंधर्मांतरण से जुड़ा मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, एक मुस्लिम समाज के युवक ने कोतवाली सेक्टर-63 क्षेत्र की एक कंपनी में काम करने वाली लड़की को प्रेम जाल में फंसाया. फिर आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद वह जबरन धर्मांतरण के लिए युवती पर दवाब बना रहा था. परेशान होकर युवती ने युवक के खिलाफ शारीरिक शोषण और जबरन धर्मांतरण कराने का मामला दर्ज कराया.
नोएडा में दुष्कर्म के बाद युवती पर धर्मांतरण का दबाव बनाया, आरोपी गिरफ्तार - Noida Conversion Case
Noida Conversion Case: नोएडा में दुष्कर्म के बाद एक युवती पर आरोपी ने धर्मांतरण का दबाव बनाया. पुलिस ने इस मामले में युवती की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Published : Jan 25, 2024, 10:15 PM IST
युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अब इस मामले में पुलिस आगे की छानबीन कर रही है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप ने बताया कि गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की युवती नोएडा सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी में काम करती है. कुछ समय पहले उसकी जान-पहचान छिजारसी में रहने वाले जुबैर नामक युवक से हुई. दोनों के बीच बातचीत होने लगी. युवती का आरोप है कि 11 जनवरी को वह उसे एक होटल में लेकर गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. इस बीच आरोपित ने मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बना लिया.
- ये भी पढ़ें:वजीराबाद में कार्यक्रम की आड़ में धर्म परिवर्तन, हिंदू संगठन से जुड़े लोगों का जोरदार हंगामा
इसके बाद, वह लगातार लड़की को इस्लाम धर्म स्वीकार करने के लिए दवाब बना रहा था. ऐसा न करने पर इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित करने की धमकी दे रहा था. धमकी से परेशान होकर युवती ने पुलिस से कार्रवाई के लिए गुहार लगाई. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती जिस वीडियाे का दावा कर रही है, उसे बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.