रुड़की:लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेताओं का उत्तराखंड में रैलियां करने का दौर जारी है. इसी क्रम में आज कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने रुड़की में जनसभा की और जनता से कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील की. इसी बीच पूर्व सीएम हरीश रावत और उनके बेटे वीरेंद्र रावत (कांग्रेस प्रत्याशी) गदगद नजर आए.
प्रियंका की रैली में गदगद नजर आए हरीश और वीरेंद्र:हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को सुनने के लिए जिस तरह भीड़ एकत्रित हुई थी, उससे यह साफ प्रतीत होता है कि माहौल कांग्रेस के पक्ष में है. प्रियंका गांधी की बातों को जनता बेहद गंभीरता से सुन रही थी और भीड़ को देखकर प्रियंका गांधी भी बेहद उत्साहित थी. उन्होंने कहा कि प्रियंका ने भ्रष्टाचार, हिंदू मुस्लिम और महंगाई जैसे मुद्दों को उठाकर हरिद्वार लोकसभा सीट पर राजनीति को एक बार फिर से ऊपर कर दिया है. हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद यह पहला मौका था, जब हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कोई बड़ा नेता जनता के बीच पहुंचा था. हरीश रावत और वीरेंद्र रावत दोनों ही हरिद्वार लोकसभा सीट पर लगातार प्रचार में जुटे हैं.