दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में जड़ा गया ताला अंतत: विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुरोध पर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने तुड़वा दिया है. यह तालाबंदी विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने सातवें वेतनमान को लेकर 29 नवंबर 2024 को की थी.
ताला तोड़ने की कार्रवाई के समय कोई भी कर्मचारी सामने नहीं आया. हालांकि ऐहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. यूनिवर्सिटी में ताला टूटने के बाद माना जा रहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपना कामकाज विवि कैंपस में ही निष्पादित कर पाएगा, भले ही कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहे.
कुलपति देर शाम कार्रवाई के लिए पहुंचे विश्वविद्यालय परिसर
शुक्रवार की देर शाम कुलपति डॉ. बिमल प्रसाद सिंह अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों और जिला प्रशासन द्वारा तैनात किए गए दंडाधिकारी को लेकर पहुंचे और विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन के गेट में जड़ा गया ताला तोड़ दिया गया.
इस मामले में कुलपति ने कहा कि सातवें वेतनमान की मांग को लेकर हमारे नॉन टीचिंग स्टाफ 26 नवंबर से हड़ताल पर हैं. इसी बीच 29 नवंबर को उन्होंने प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी. ऐसे में विश्वविद्यालय से संबंधित कार्य अपने आवासीय कार्यालय से करना पड़ रहा था, पर उसमें परेशानी थी.
कुलपति ने कहा कि कर्मचारियों की मांग पर हमने राज्य सरकार और राजभवन से पत्राचार भी किया है, पर उसमें अब तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया. उन्होंने आगे कहा कि शुक्रवार को राजभवन और राज्य सरकार दोनों के द्वारा मुझसे कहा गया कि आप हाथ पर हाथ धरे ना बैठे रहे और आवश्यक कार्रवाई करें.