चूरू.चूरू लोकसभा सीट पर चुनावी तपिश एकदम से बढ़ गई है. ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि इस बार राजस्थान की चूरू सीट पर सभी की निगाहें हैं. यहां एक ओर कांग्रेस से राहुल कस्वा मैदान में है तो दूसरी ओर पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया है, जिन्हें भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. बुधवार को भाजपा से बागी हो कर कांग्रेस का दामन थामने वाले राहुल कस्वा ने अपना नामांकन निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी के समक्ष पेश किया. इस दौरान निवर्तमान सांसद राहुल कस्वा अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए.
वहीं, नामांकन के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए कास्वा ने कहा कि वो 10 सालों तक यहां पर विकास किए हैं और वो अपने विकास कार्यों को लेकर ही जनता के बीच जा रहे हैं. आगे उन्होंने भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ पर तंज करते हुए कहा कि सामंतवादी सोच के लोग पार्टियों पर हावी हो गए हैं. इस चुनाव में जनता उन्हें जवाब देने का काम करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि चूरू में जीत के साथ कांग्रेस अपना खाता खोलने जा रही है. यहां पार्टी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और यही वजह है कि इस बार राजस्थान में कांग्रेस अच्छी सीटें जितने जा रही है.