नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शिरकत की. इसमें दिल्ली बीजेपी के सातों सांसद सभी विधायक पार्षद पदाधिकारी और अलग-अलग मोर्चा के अध्यक्ष भी शामिल हुए.
बैठक में सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से सुझाव लिए गए और उन सुझावों के बाद एक प्रस्ताव पास किया गया है, जिसमें दिल्ली को बेहतर कैसे बनाया जा सके साफ और स्वच्छ दिल्ली कैसे बने और घर-घर पीने का पानी कैसे पहुंचे इन तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा हुई .बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि मार्च 2023 में हमने इस पद दायित्व को ग्रहण किया था. जिसके बाद हमने दिल्ली की भ्रष्टाचारी सरकार के ख़िलाफ़ जो हमने आंदोलन किया उसकी वजह से दिल्ली की आप सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने में हम कामयाब रहे.