दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- 2025 चुनाव में AAP सरकार से मुक्त होगी दिल्ली - Delhi BJP State Executive meeting - DELHI BJP STATE EXECUTIVE MEETING

will be Delhi free from AAP government in 2025: दिल्ली में रविवार को दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसमें दिल्ली बीजेपी के सातों सांसद सभी विधायक पार्षद पदाधिकारी सभी शामिल हुए. बैठक के बाद दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली की जनता आप की भ्रष्ट शासन से परेशान हो चुकी है और वो 2025 चुनाव में आप को दिल्ली की सत्ता से हटाकर रहेगी.

2025 चुनाव में आप सरकार से मुक्त होगी दिल्ली- सचदेवा
2025 चुनाव में आप सरकार से मुक्त होगी दिल्ली- सचदेवा (ETV BHARAT REPORTER)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 7, 2024, 5:08 PM IST

नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शिरकत की. इसमें दिल्ली बीजेपी के सातों सांसद सभी विधायक पार्षद पदाधिकारी और अलग-अलग मोर्चा के अध्यक्ष भी शामिल हुए.

बैठक में सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से सुझाव लिए गए और उन सुझावों के बाद एक प्रस्ताव पास किया गया है, जिसमें दिल्ली को बेहतर कैसे बनाया जा सके साफ और स्वच्छ दिल्ली कैसे बने और घर-घर पीने का पानी कैसे पहुंचे इन तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा हुई .बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि मार्च 2023 में हमने इस पद दायित्व को ग्रहण किया था. जिसके बाद हमने दिल्ली की भ्रष्टाचारी सरकार के ख़िलाफ़ जो हमने आंदोलन किया उसकी वजह से दिल्ली की आप सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने में हम कामयाब रहे.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक, विधानसभा चुनाव पर मंथन

कार्यकारिणी में राजनीतिक प्रस्ताव पास किया गया है. प्रस्ताव में दिल्ली की भ्रष्टाचारी सरकार का भी उल्लेख किया गया है. दिल्ली में गठबंधन को दिल्ली कि जनता ने नकारने का काम किया है. बीजेपी की जीत का जो क्रम है वो दिल्ली में जारी रहेगा. दिल्ली की जनता को बतायेंगे कि इस दिल्ली को डबल इंजन कि सरकार चाहिए. सचदेवा ने कहा है कि हमने जिस प्रकार से दिल्ली सरकार को अब तक घेरा है आगे भी उसी प्रकार से हमारी तैयारी रहेगी. जनता के मुद्दों को लेकर हम दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी करेंगे और हमें उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार अरविंद केजरीवाल सरकार सत्ता से बाहर होगी.

ये भी पढ़ें :दिल्ली भाजपा ने जयंती पर जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद

ABOUT THE AUTHOR

...view details