रांची:हेमंत सरकार के अधूरे वादों को याद दिलाने के लिए मोरहाबादी मैदान में भाजपा युवा मोर्चा के आह्वान पर जमा युवाओं की पुलिस के साथ झड़प हुई है. झड़प में कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं. झारखंड भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, विधायक भानु प्रताप शाही और विधायक नवीन जयसवाल, विधायक समरी लाल समेत कई नेता घायलों का हालचाल जानने रिम्स पहुंचे.
बालूमाथ के भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता गंगेश्वर यादव को गंभीर चोट आई है. उनका इलाज रिम्स के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. घायलों का हालचाल देखने आए नेताओं ने उनकी स्थिति को देखते हुए फौरन रांची के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट करने की बात कही. गंगेश्वर यादव को भाजपा का वरिष्ठ नेताओं ने भरोसा दिलाया कि पूरी पार्टी उनके साथ है. उनके इलाज में किसी तरह की कोई कोताही नहीं होने दी जाएगी.
इस दौरान भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही भाजयुमो के घायल कार्यकर्ता का पैर दबाते हुए और ढाढस बंधाते हुए नजर आए. नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि निहत्थे युवाओं का लहू बहाया गया है. आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं. लाठियां चलाई गई है. उन्होंने कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने आए थे. इस बार के चुनाव में झारखंड के युवा हेमंत सरकार को बंगाल की खाड़ी में बहा देगी. उन्होंने कहा कि आज की घटना ने जनरल डायर की याद दिला दी. पूरे मोरहाबादी मैदान को छावनी में बदल दिया गया था. उन्होंने कहा कि दर्जनों कार्यकर्ता घायल हैं.