उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा को पूर्वांचल में बड़ा झटका: अमित शाह से मुलाकात के बाद सपा छोड़ नारद राय का भाजपा में शामिल होने का ऐलान, आज ले सकते हैं सदस्यता - sp leader Narad Rai joins BJP - SP LEADER NARAD RAI JOINS BJP

नारद राय अमित शाह के सामने आज सपा छोड़ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. 29 मई को बलिया में प्रचार का आखिरी दिन है. उसी दिन वह अमित शाह के सामने बीजेपी का दामन थाम लेंगे.

Etv Bharat
नारद राय भाजपा में शामिल (Etv Bharat REPORTER)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 10:19 AM IST

लखनऊ:अपने घर में आयोजित जनसभा में ताल ठोक कर पूर्व सपा नेता और मंत्री नारद राय ने भगवान श्री राम और मां भारती में आस्था प्रकट की. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का एलान कर दिया. इससे पहले उन्होंने वाराणसी के एक होटल में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी. जिसकी तस्वीर उन्होंने खुद अपने एक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. इस दौरान उनके साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर भी मौजूद थे. नारद राय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि दुनिया में भारत का डंका बजाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के गृह मंत्री राजनीति के चाणक्य अमित शाह के संकल्प की समाज के अंतिम पंक्ति में बसे गरीब को मजबूत करने वाली सोच और राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबूत करूंगा, जय जय श्री राम.

नारद राय के भारतीय जनता पार्टी में आने से बलिया में भाजपा को राहत मिली है. यहां भारतीय जनता पार्टी के नीरज शेखर का मुकाबला समाजवादी पार्टी के सनातन पांडेय से है.नारद राय ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट किया है, कि मैं मित्रता करता हूं तो ताल ठोक कर. मदद करता हूं तो ताल ठोक कर. विरोध करता हूं तो ताल ठोक कर. उन्होंने भगवान श्री राम और मां भारती के प्रति आस्था प्रकट की. नारद राय सनातन पांडेय को समाजवादी पार्टी का टिकट दिए जाने से नाराज थे. नरेंद्र का बलिया में अच्छा खासा प्रभाव है. आवास पर आयोजित जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी. इसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने का एलान किया. नारद राय मंगलवार को अमित शाह की जनसभा में शामिल होंगे.

क्या है नारद राय का पूरा मामला:बलिया के कद्दावर भूमिहार नेता और समाजवादी सरकार के पूर्व मंत्री नारद राय ने करीब 2 महीने पहले अखिलेश यादव से सोशल मीडिया पर किया गया अपना वादा तोड़ दिया. नारद राय ने बलिया से टिकट न मिलने के बाद अपनी नाराजगी को छुपाते हुए सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की थी. लेकिन, अब वह मंगलवार को वह बलिया में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने जा रहे हैं. बलिया सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नीरज शेखर को समाजवादी पार्टी के सनातन पांडेय के सामने कुछ संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है. नारद राय के बीजेपी में आने से उनका काफी लाभ होगा.

इसे भी पढ़े-सीएम योगी का अजय राय पर तंज, कहा- भाई के हत्यारों के सामने टेके घुटने, हमने दी अवधेश और कृष्णानंद राय को दी श्रद्धांजलि - Lok Sabha Election 2024

नहीं मिला टिकट तो बदल ली पार्टी: नारद राय बलिया से समाजवादी पार्टी का लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मांग रहे थे. लेकिन, काफी उम्मीद होने के बावजूद सपा ने सनातन पांडेय को यह टिकट दे दिया. इसके बाद से नारद राय नाराज बताए जा रहे थे. तब सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी स्थिति स्पष्ट की थी.उन्होंने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, था कि 'दोस्तों आदरणीय अखिलेश ऐसी ताकतों से लड़ रहे हैं, जिन्हें रावण से भी ज्यादा घमंड हो गया है. लेकिन, लोकतांत्रिक रूप से उन्हें सत्ता से खत्म करने का समय है. निवेदन है प्रथम चरण में बहुत तेज उल्टी हवा बही है. अंतिम चरण तक इन्हें खत्म करना होगा है. अखिलेश यादव जिंदाबाद.'

तब सपा नेता के इस पोस्ट से स्पष्ट हो गया था, कि वह अखिलेश यादव के फैसले के साथ बने हुए हैं और पार्टी में ही रहेंगे. सपा ने बलिया के साथ ही कन्नौज सीट से उम्मीदवार का ऐलान किया था. कन्नौज सीट से सपा ने अखिलेश यादव के भतीजे और लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया था. भारतीय जनता पार्टी के उच्च सदस्य सूत्रों ने बताया, कि नारद राय अमित शाह के सामने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की औपचारिक सदस्यता ग्रहण करेंगे. 29 मई को बलिया में प्रचार का आखिरी दिन है. उसी दिन में वह अमित शाह के सामने बीजेपी का दामन थाम लेंगे. जिससे, बलिया के चुनाव पर बहुत फर्क पड़ने की उम्मीद की जा रही है.

यह भी पढ़े-अखिलेश का भाजपा पर तंज, बोले- इनका व्यवहार बदला भाषा बदली, 140 करोड़ जनता 140 सीटों के लिए तरसाएगी - Akhilesh In Chandauli And Ghazipur

ABOUT THE AUTHOR

...view details