ललितपुर: जिले में एक युवक सट्टे में लाखों रुपए हार गया. कर्ज में डूबे इस युवक ने अपने ही अपहरण की झूठी साजिश रचकर छह लाख रुपए मांग डाले. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया.
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि 4 अप्रैल को कोतवाली महरौनी अंतर्गत ग्राम कुम्हैड़ी निवासी सूरज बाई पत्नी वृन्दावन ने कोतवाली महरौनी में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसका 25 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार 3 अप्रैल से लापता है. इसके बाद मां द्वारा उन्हें सूचना दी गई कि व्हाट्सअप पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके बेटे का अपहरण कर छह लाख रूपये की मांग की गई है. वीडियो में उसके बेटे के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए हैं और एक युवक उसे गाली दे रहा है. पैसे न देने पर बेटे की हत्या करने की धमकी दी जा रही है. इस मामले के खुलासे के लिए छह टीमें लगाई गई थी, जिसमें पुलिस ने रविवार को 11:15 मिनट पर गांव के खिरिया वाले पुल के निकट एक खेत से अपहरण हुए युवक सहित उसके दो साथियों को पकड़ लिया.
पुलिस पूछताछ में अपहरण हुए युवक मनोज कुमार पटेल ने बताया कि वह ऑनलाइन सट्टा खेलने का आदी है. सट्टे में वह छह लाख रूपये हार गया, जिससे उसके ऊपर कर्जा हो गया था. कर्जा न लौटाना पड़े इसके लिए उसने स्वयं के अपहरण की साजिश अपने दोस्त अखिलेश और बलवान के साथ रची थी. 3 अप्रैल को वह अपनी बहन पार्वती निरंजन के घर पर गया था जहां, उसने अपने जीजा से अपना मोबाइल और सिम बदल लिया. शाम चार बजे वह वहां से निकलकर अपने दोस्त ग्राम कुम्हैड़ी निवासी अखिलेश जोशी पुत्र कैलाश जोशी की दुकान पर आ गया, जहां उसे लरकन निवासी बलवान लोधी पुत्र रतन लोधी मिल गया. वहां पर तीनों ने मिलकर योजना बनाई, कि झूठा अपहरण और झूठी धमकी देकर मनोज के पिता वृन्दावन से छह लाख रूपये की मांग करेगें. इसके बाद उन्हें जो पैसे मिलेगें, उनमें से अखिलेश को 50 हजार और बलराम लोधी को 1 लाख 20 हजार रूपये दिये जाएंगें. बचे पैसों से वह अपना कर्जा चुकाएगा.