नई दिल्ली:नए कानून लागू होने के बाद से देश की राजधानी दिल्ली में प्रतिदिन पहले से करीब चार गुना एफआईआर दर्ज होने लगी हैं. एक जुलाई के बाद से दिल्ली पुलिस भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत हर दिन लगभग 600 एफआईआर दर्ज कर रही है. साथ ही नए कानूनों के तहत हर दिन औसतन 22 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. एक जुलाई से 10 जुलाई के बीच पुलिस ने बीएनएस के तहत दिल्ली में 6,334 एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें 1,074 ऑफ़लाइन एफआईआर, 1,059 ई-मोटर वाहन चोरी एफआईआर और 4,201 ई-प्रॉपर्टी चोरी एफआईआर शामिल हैं.
चोरी की घटनाएं सबसे अधिक:एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोरी की घटनाएं सबसे अधिक दर्ज की जाती हैं, उसके बाद झपटमारी, दुर्घटनाएं, चोट और सेंधमारी की घटनाएं दर्ज की जाती हैं. इन 6,334 एफआईआर में से 178 मामले सुलझाए गए, जिसके परिणामस्वरूप 225 संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई. इसके अलावा आंकड़ों से पता चलता है कि पुराने आईपीसी के तहत हर दिन औसतन 147 एफआईआर दर्ज की गईं. जुलाई के शुरुआती 10 दिन के दौरान पुराने कानूनों के तहत 1471 एफआईआर दर्ज हुई हैं. इनमें 383 एफआईआर ऑफलाइन, 135 ई एफआईआर मोटर वाहन चोरी की, 953 ई एफआईआर प्रॉपर्टी चोरी की दर्ज हुई हैं.
नए और पुराने के तहत एफआईआर दर्ज करना अभी रहेगा चालूःइनमें से 32 मामले सुलझाए गए और 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि अभी वह दोनों कानूनों नए और पुराने के तहत एफआईआर दर्ज करना चालू रखेगी, जिनमें बीएनएस मुख्य कानून होगा. एक जांच अधिकारी ने बताया कि बीएनएस के तहत न केवल घटनास्थल पर बल्कि संदिग्ध की तलाश और वाहन की जब्ती के दौरान भी वीडियोग्राफी अनिवार्य है. यह सब अदालतों में जमा करने के अलावा दृश्य और रिकॉर्डिंग को संरक्षित करना भी शामिल है. अधिकारियों का कहना है कि नए कानून पुलिस को संगठित अपराध और छोटे संगठित अपराध पर अंकुश लगाने में मदद करेंगे.