राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक में जमकर बरसे बदरा, 30 में से 21 बांध हुए फुल, 28 साल बाद ये बांध हुआ ओवरफ्लो - Heavy Rain in Tonk - HEAVY RAIN IN TONK

टोंक जिले में पिछले 48 घंटों में हुई बरसात के बाद लगभग सभी बांध लबालब हो गए हैं. जिले के 30 में से 21 बांधों पर चादर चल रही है. जिले के बीसलपुर बांध के बाद सबसे बड़े प्रमुख बांध टोरडी सागर बांध में 28 सालों बाद चादर चली है.

टोंक में हुई भारी बारिश
टोंक में हुई भारी बारिश (ETV Bharat Tonk)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 6, 2024, 6:12 PM IST

टोंक के 30 में से 21 बांध हुए फुल (ETV Bharat Tonk)

टोंक : जिले में इस मानसून में अब तक 656 एमएम बरसात दर्ज की जा चुकी है, जो कि औसतन 106 प्रतिशत है. जिले में पिछले 48 घंटो में हुई बरसात के बाद मालपुरा, उनियारा और निवाई के साथ पीपलू क्षेत्र के प्रमुख बांधों टोरडी सागर, गलवा बांध और माशी बांध के साथ टोंक के चंदलाई बांध पर खुशियों की चादर चल रही है. जिले में अब तक जल संसाधन विभाग के अधीन 30 में से 21 बांधों पर चादर चल रही है. बांधों में उनकी भराव क्षमता का 95 प्रतिशत पानी आ चुका है.

पानी में मस्ती करते लोग (ETV Bharat Tonk)

राजधानी जयपुर, अजमेर और टोंक की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध में भी पिछले 36 घंटो में 1 मीटर से ज्यादा पानी की आवक हुई है. बांध का जलस्तर 311.35 आरएल मीटर हो चुका है. जिलें में तेज बरसात के बाद कई छोटे बड़े तालाबों और एनीकट छलक पड़े. चंदलाई बांध में भी सिचाई विभाग ने कट्टे डालकर मिट्टी का कटाव रोका है. वहीं, टोरडी सागर बांध से पानी की निकासी के चलते जान जोखिम में डालकर रोडवेज बस पानी पार करते समय पानी में बह गई. रेस्क्यू के दौरान बस का ड्राइवर भी पानी मे बह गया.

इसे भी पढ़ें-पानी का प्रहार...जिंदगी दुश्वार! राजस्थान में बारिश से अब तक 15 की मौत, आज जोधपुर, अजमेर में स्कूल बंद - Rain In rajasthan

जिले में 30 में से 21 बांध हुए लबालब :टोंक जिले के लिए यह मानसून सालों बाद खुशियां लेकर आया है. अभी सावन का आधा महीना ही पूरा हुआ है कि जिले के 30 में से 21 बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं. जिले में बनास नदी से लेकर, मासी और सहोदरा नदियां उफान पर हैं. जिले के बीसलपुर बांध के बाद सबसे बड़े प्रमुख बांध टोरडी सागर बांध में 28 सालों बाद चादर चली है. उनियारा के गलवा, टोंक के चंदलाई बांधों के साथ ही मोती सागर, दूनी सागर और लगभग 21 बांधों पर बरसात के बाद सुखद तस्वीरें देखने को मिल रही हैं.

स्कूलों में अवकाश घोषित :जिले में भारी बारिश एवं बाढ़ की संभावना को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने मंगलवार को 6 अगस्त को समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है. जिला कलेक्टर ने बताया कि विद्यालय में शिक्षक एवं अन्य स्टाफ विभागीय समय अनुसार उपस्थित रहेंगे. पिछले दो दिनों से टोंक की स्कूलों में छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details