आगरा: ताजनगरी में सैंया सर्किल के थाना इरादत नगर क्षेत्र में रविवार देर शाम शादी में जाने को लेकर पति पत्नी में झगड़ा हो गया. मामला इतना बढ़ गया, कि पति ने आवेश में आकर पत्नी के सिर में कुल्हाड़ी से वार कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और पति को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की है. ग्राम थपेड़ा थाना इरादत नगर निवासी करीब 35 वर्षीय पिंकी और 37 वर्षीय पति धर्म सिंह के बीच एक शादी में जाने को लेकर कहासुनी हो गई. दोनों में नाराजगी इतनी बड़ गई, कि पति धर्म सिंह ने पास में रखी कुल्हाड़ी पत्नी के सिर में मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को लहुलुहान देख परिजन उसे उपचार कराने अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.