लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद प्रदेश के सभी फ्रंटल संगठनों को भंग कर दिया है. ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा NDA में शामिल होने के बाद भी उस तरह के नतीजे नहीं ला पाई, जिसकी उसे उम्मीद थी.
खास तौर पर घोसी लोकसभा सीट पर सुभासपा के प्रत्याशी व ओम प्रकाश राजभर के बेटे को भी चुनाव में हर का सामना करना पड़ा. इसके बाद से पार्टी के अंदर चल रही गुटबाजी लगातार सामने पर आ रही थी, जिसको देखते हुए ओमप्रकाश राजभर ने यह कार्रवाई की है.
सुहेलदेव समाज पार्टी की उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी के साथ ही पूर्वांचल, मध्यांचल, बुंदेलखंड, पश्चिमांचल के (प्रदेश, मंडल, जिला, विधानसभा, ब्लाक) की मुख्य इकाई के साथ-साथ सभी मोर्चों एवं प्रकोष्ठों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है.
इस संदर्भ में राष्ट्रीय प्रमुख सचिव डॉ. अरविंद राजभर की ओर से आदेश जारी किया गया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी नए सदस्य संगठन का निर्माण करेगी. इस बार संगठन में नई ऊर्जा के साथ ही साथ युवाओं और समाज के लोगों को प्राथमिकता के साथ जगह दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंःयूपी के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर बोले- जनता ने मोदी-योगी को नकारा, अब खुली बगावत करेंगे