सेक्टर बीटा में रहने वाली महिलाओं ने बताईं अपनी समस्या (etv bharat reporter) नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा दो में सफाई व्यवस्था ठीक न होने के चलते सेक्टर के निवासियों ने प्राधिकरण से मामले की शिकायत की थी. इसी कड़ी में प्राधिकरण के अधिकारियों ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर सेक्टर बीटा दो का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां पर जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए पाए गए. जिसके बाद प्राधिकरण के ओएसडी ने कॉन्ट्रैक्टर को फटकार लगाई है.
दरअसल, सेक्टर बीटा दो निवासी हरेंद्र भाटी ने प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत करते हुए बताया था कि ग्रेटर नोएडा में गंदगी के ढेर लगे हैं. वहीं, सेक्टर में सही समय पर साफ सफाई न होने के कारण सेक्टर वाशियों में आक्रोश का माहौल है.
शिकायत के बाद प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार ने सेक्टर बीटा 1 और बीटा दो की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. सेक्टर बीटा दो के निवासियों ने बताया कि गार्बेज कलेक्शन के लिए वाहन प्रतिदिन नहीं आते हैं, जिससे सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है. वहीं, सेक्टर में रहने वाली महिलाओं ने बताया कि सेक्टर से गार्बेज को भी समय से नहीं उठाया जा रहा है. इसके साथ ही झाड़ू भी प्रतिदिन नहीं लगाई जाती, जिसके कारण पत्तों के ढेर जगह बने हुए हैं.
जिसके बाद ओएसडी ने कॉन्ट्रैक्टर सर्च ब्लू प्लेनेट एनवायरमेंटल सॉल्यूशंस को फटकार लगाते हुए रोस्टर बनाकर नियमित गार्बेज उठाने का निर्देश दिया. साथ ही निवासियों की शिकायत दोबारा मिलने पर ओएसडी ने कॉन्ट्रैक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. ओएसडी के निरीक्षण के बाद सेक्टर बीटा के निवासियों ने साफ-सफाई व्यवस्था पर संतोष जहित किया. ओएसडी ये भी कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को दूर करने के लिए बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: