जयपुर. राहुल गांधी के बयान पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेस वार्ता को लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जसवंत गुर्जर ने कहा कि सीएम ने दिल्ली से आई पर्ची पढ़ी और मीडिया के सवालों से बचकर भागते नजर आए, लेकिन वे विधानसभा में विपक्ष के नेताओं के सवालों से नहीं बच पाएंगे. जसवंत गुर्जर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने आज दिल्ली से आई पर्ची का व्याख्यान कर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल के बारे में सिर्फ झूठ बोला. अंत में प्रेस के साथियों के राजस्थान से जुड़े सवालों को छोड़ भागते से नजर आए. वे यहां मीडिया के साथियों के सवालो से बच सकते हैं. आगामी विधानसभा सत्र में उठते विपक्ष के नेताओं के सवालों से नहीं बच पाएंगे.
हिंदुओं की पैरोकार बनने का दिखावा कर रही भाजपा :जसवंत गुर्जर ने वीडियो जारी कर कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कल राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान समग्र रूप से विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी. अग्निवीर योजना, बेरोजगार छात्रों और NEET पर सरकार से जवाब मांगा. सर्वधर्म समभाव को लेकर अपनी बात कही. देश की धर्म-संस्कृति पर अपनी बात कही. उसमें से कुछ अंश काटकर भाजपा इस प्रयास में लगी है कि हम ही हिंदुओं के पैरोकार हैं.
हर धर्म सिखाता है अहिंसा का पाठ : उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सदन में स्पष्ट रूप से कहा था और पूरे देश ने सुना कि जिसको नरेंद्र मोदी, आरएसएस और भाजपा हिंदू माने सिर्फ वहीं हिंदू नहीं है. हिंदू वह है जो हिंदू धर्म और संस्कृति में विश्वास रखता है. उन्होंने यह भी कहा कि चाहे कोई भी धर्म हो, सबमें अहिंसा का पाठ पढ़ाया गया है. सभी धर्मों में प्रेम, भाइचारे और बंधुत्व का पाठ पढ़ाया गया है. भाजपा और आरएसएस की राजनीति हिंसा और भय पर आधारित राजनीति है. इस पर भाजपा नेता कल से ही अपने बचाव में लगे हुए हैं.