टोंक: देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव में निर्दलीय के रूप में ताल ठोकने के बाद नरेश मीणा ने प्रचार की शुरुआत क्षेत्र के 11 धार्मिक स्थानों पर अपनी पत्नी के साथ नंगे पैर मंदिरों के दर्शन करने के साथ जनता से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि मैंने और मेरी पत्नी ने प्रण लिया है कि हम दोनों देवतुल्य मतदाताओं के पास नंगे पैर वोट मांगने जाएंगे और जीत के बाद टोंक से लेकर खाटू श्याम जी तक पैदल पदयात्रा पर जायेंगे. वहीं गुर्जर नेता विजय बैंसला से नरेश मीणा ने समर्थन मांगा. देवली-उनियारा सीट पर त्रिकोणात्मक मुकाबला होने की संभावना प्रबल होती नजर आ रही है.
नरेश मीणा ने कांग्रेस और बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि अगर सचिन पायलट को मुख्यमंत्री घोषित कर देते, तो आज राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होती. लेकिन कांग्रेस पार्टी में युवा नेताओं की राजनीतिक हत्या होती रही है. चाहे मामला ज्योतिराजे सिंधिया का हो या फिर कन्हैया कुमार का हो. अब राजस्थान की सियायत में पांच पांडव मिलकर नया इतिहास लिखने को प्रयासरत हैं.