रायपुर:तीसरी बार पीएम बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने पहली बार रविवार को "मन की बात" की. रविवार को मन की बात का 111वां एपिसोड था. इस दौरान पीएम मोदी ने पूरे देशवासियों से एक खास अपील की. पीएम मोदी ने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि ये अभियान क्रांति लाएगा और पर्यावरण का संरक्षण करेगा.
सीएम साय ने की खास अपील: छत्तीसगढ़ में भी जगह-जगह पीएम मोदी के मन की बात का प्रसारण किया गया. इस दौरान लोगों ने बड़े चाव से पीएम मोदी को सुना. रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय ने भी पीएम मोदी के मन की बात सुनने के बाद लोगों से मां के नाम एक पेड़ लगाने की अपील की. सीएम साय ने कहा, "हर किसी को अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाना चाहिए. अगर मां जीवित है तो उसे पेड़ लगाने के लिए साथ ले जाना चाहिए. अगर वह मर चुकी हैं तो उसकी तस्वीर को पास में रखते हुए एक पेड़ लगाना चाहिए. अगर हर नागरिक इस पहल से जुड़ता है, तो पर्यावरण में क्रांति आएगी." इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों से इस पहल से जुड़ने की अपील की.