उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं डबल मर्डर के बाद बयानबाजी का दौर तेज, सपा के पोस्ट पर केशव प्रसाद का पलटवार, शिवपाल पर जमकर बरसी संघमित्रा मौर्या - badaun double murder case

बदायूं डबल मर्डर के बाद एक ओर जहां बयानबाजी का दौर तेज हो गया है वहीं पीड़ित परिवार से मिलने के लिए नेताओं के दौरे भी शुरू हो गए हैं. मामले पर सपा और बीजेपी के बीच जुबानी जंग भी चल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 5:15 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 6:20 PM IST

बदायूं डबल मर्डर के बाद बयानबाजी का दौर तेज

बदायूं/संभल/लखनऊ: बदायूं में मंगलवार को दो सगे भाईयों की नृशंस हत्या और आरोपी के एनकाउंटर के बाद से सियासी दलों के बीच बयानों का दौर भी शुरू हो गया है. मामले में सपा के विवादित पोस्ट पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी पलटवार करते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा है. वहीं बदायूं में शोक में डूबे परिजनों के मिलने के लिए राजनैतिक दलों के लोगों का आने का सिलसिला भी तेज हो गया है.

केंद्रीय मंत्री ने घटना को बताया दिल दहलाने वाली वारदात:केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा भी मृतक के परजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने पूरी घटना को दुखद बताते हुए कहा कि घटना दिल दहलाने वाली है. हर कीमत पर पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलेगा. पुलिस को एनकाउंटर करने पर बधाई भी दी. वहीं सपा के बयान की निंदा करते हुए कहा कि, ऐसे गंभीर मामलों में सपा राजनीति करती है. जिनके बच्चे गए हैं उनसे पूछा उन पर क्या बीत रही है.

प्रभारी मंत्री ने घटना पर जताया दुख:बदायूं की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने मृतक बच्चों के घर पहुंचकर शोक में डूबे परिजनों को ढांढस बंधाया.इस मौके पर मंत्री ने कहा कि, इस वारदात जो हुई है. उससे ज्यादा दुखद घटना नहीं हो सकती है. जिस मां के सामने से खेलते बच्चे के साथ इस तरह की घटना का होना बहुत की दुखद है. साथ ही मामले में सपा के बयान पर भी प्रतिक्रिया देते हुए उनपर निशाना साधा है.

बीजेपी सांसद ने शिवपाल पर बोला हमला:बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्या ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. बाद में मीडिया से बातचीत के दौरान मौर्य ने सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि, सपा प्रत्याशी बदायूं में मजहब की दीवार खड़ी करना चाहते हैं. बीजेपी सरकार के दौरान एक भी दंगे नहीं हुए,वहीं सपा की सरकार के दौरान तीन सौ के करीब दंगे हुए.

शिवपाल ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल:बदायूं में दो बच्चों की नृशंस हत्या के बाद अब बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने संभल में इस मामले पर योगी सरकार पर निशाना साधा है. शिवपाल यादव ने कहा है कि, बीजेपी सरकार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से फेल है. साथ ही उन्होंने जघन्य हत्याकांड के एक आरोपी के एनकाउंटर पर भी सवाल उठाए हैं. बता दें कि शिवपाल यादव को सपा ने बदायूं से प्रत्याशी बनाया है.

सपा के विवादित पोस्ट पर हंगामा:बदायूं में दो बच्चों की निर्मम हत्या और उसके बाद एनकाउंटर में आरोपी साजिद की मौत को लेकर सियासत गर्म है. समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल की तरफ से एक विवादित पोस्ट किया गया है. जिस पर सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा हो गया है.सपा ने एक्स पर लिखा कि 'भाजपा यूपी में दंगा फसाद सांप्रदायिक तनाव खड़ा करके चुनाव जीतना चाहती है और इसी कारण से ऐसी घटनाओं को खुद अंजाम दिलवा रही और जिलों में सांप्रदायिक तनाव पैदा करवा रही जिसका परिणाम बदायूं की घटना है. भाजपा जब जनता के असल मुद्दों से हार चुकी है तो धार्मिक विवाद ,धार्मिक लड़ाई ही भाजपा का आखिरी हथियार बची है, भाजपा के इशारे पर ही कई गुंडे बदमाश खुले घूम रहे और भाजपा के इशारे पर ही ऐसी वारदातें कर रहे जिसके कारण समाज में लड़ाई झगड़ा बढ़ रहा.'

सपा के पोस्ट पर केशव प्रसाद का पलटवार:समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के X एकाउंट पर बदायूं हत्याकांड को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. जिस पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने आक्रामक जबाव दिया है. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने X पर पोस्ट करके आरोप लगाया है कि,'सपा में नैतिकता नाम की कोई चीज़ बची है तो बदायूँ मामले में राजनीति न करे, वैसे सपा और अपराधियों का संबंध यूपी का बच्चा बच्चा जानता है! यह बहुत पीड़ादायक जघन्य अपराध है,दो अबोध बच्चों की निर्मम हत्या की गई है,पुलिस कार्रवाई कर रही है, लोगों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील!' भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आनंद दुबे ने भी समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है. इस चौराहे पर वारदात होगी तो अगले चौराहे पर अपराधी का हिसाब कर दिया जाएगा.

साजिद की पत्नी ने गर्भवती होने से किया इंकार: बदायूं में दो बच्चों को मौत के घाट उतारने वाला साजिद के बारे में मृतक बच्चों की मां ने बताया कि वह पत्नी की डिलीवरी कराने के लिए पांच हजार रुपये मांगने आया था. जिसका जिक्र एफआईआर में भी किया गया है. वही अब साजिद की पत्नी शमा ने मीडिया को बताया है कि वह गर्भवती नहीं है. साथ उसने साजिद से जुड़ी किसी भी बात की जानकारी होने से इंकार किया है.

यह भी पढ़ें :बदायूं हत्याकांड: 'भाभी! 5000 दे दो पत्नी की डिलीवरी करानी है', दोनों बच्चों को मारने से पहले नाई ने मांगी थी मदद, सुनिए मां की जुबानी पूरी कहानी

Last Updated : Mar 20, 2024, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details