रेवाड़ी :हरियाणा में सीएम पद को लेकर बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों में घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस में जहां सीएम पद के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी के बीच रेस चल रही है तो वहीं बीजेपी में पार्टी से घोषित सीएम नायब सिंह सैनी के होने के बावजूद बीजेपी के बड़े नेता सीएम पद के लिए दावेदारी लगातार ठोंके जा रहे हैं और पार्टी के लिए परेशानियां बढ़ाते चल जा रहे हैं.
सीएम बनने की चाहत :पिछले दिनों जहां अनिल विज ने खुलकर हरियाणा सीएम पद के लिए खुल्लम-खुल्ला दावेदारी ठोंकी तो वहीं अब केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने एक बार फिर से खुले मंच से हरियाणा सीएम बनने की अपनी चाहत जगजाहिर कर दी है. रेवाड़ी के बावल विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने हरियाणा सीएम पद के लिए दावेदारी ठोंक दी है.
क्या बोले राव इंद्रजीत सिंह ? :राव इंद्रजीत ने कहा कि मेरे पास सारे हरियाणा से रिपोर्ट आ रही है. इस बार लोकसभा चुनाव में पूरे दक्षिणी हरियाणा में भिवानी से लेकर फरीदाबाद तक 14-15 सीटों पर हमें बढ़त मिली है. पहले कभी इतनी सीटों पर बीजेपी को बढ़त नहीं मिली थी. हमारी एक ताकत बनती आ रही है. शायद बीजेपी ने पहले हमें इतना महत्व नहीं दिया लेकिन 10 साल के बाद आज हमें महत्व मिला है. राव इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि गांव में एक कहावत हैं कि 12 साल में तो कूड़ी (कूड़े का बड़ा ढेर) का भी नंबर आ जाता है. 10 साल तक हमने बीजेपी की सरकार बनाई. हम कूड़ी से भी गए-गुजरे (बुरे) तो नहीं है. मतलब अब हो सकता है कि हमारा ही नंबर आ जाए.
"इस बार गड़बड़ ना होने पाएं" :राव इंद्रजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बावल सीट पर कई दावेदार थे, लेकिन जो सर्वे में सबसे ऊपर था पार्टी ने उसे टिकट दे दिया. राव इंद्रजीत सिंह ने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि जिस हलके में 2019 में मुझे 70 हजार से ज्यादा की लीड मिली, वही इस बार मात्र 22 हजार रह गई है. कुछ ना कुछ तो गड़बड़ हुई है. उन्होंने कहा कि ये गड़बड़ इस बार नहीं होनी चाहिए.