चंडीगढ़: केरल के वायनाड से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी चुनाव लड़ रही हैं. यहां प्रचार के लिए जाने का मन बना रहे कार्यकर्ताओं से हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने खास अपील की है. उन्होंने एक पत्र जारी किया है. पत्र के जरिए उदयभान ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वायनाड में हो रहे उपचुनाव में हरियाणा से कार्यकर्ता अपने स्तर पर प्रचार करने के लिए ना जाएं. जिन कार्यकर्ताओं की वायनाड में ड्यूटी लगाई जाएगी, उन्हें कांग्रेस कमेटी की ओर से सूचित किया जाएगा.
13 नवंबर को है मतदान: कांग्रेस नेता उदयभान ने कहा है कि कार्यकर्ताओं की संख्या और काम को लेकर रणनीति बनाई गई है. उसके आधार पर ही कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. दरअसल वायनाड उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा हैं. बुधवार को उन्होंने नामांकन दाखिल किया था. इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच वायनाड में प्रचार करने की होड़ सी है. प्रियंका गांधी के सामने भाकपा के सत्यन मोकेरी और भाजपा की नव्या हरिदास चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान है जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी.
लगातार जीतती रही है कांग्रेस: वायनाड का उपचुनाव राहुल गांधी के इस्तीफे की वजह से कराया जा रहा है. वायनाड लोकसभा सीट 2008 में अस्तित्व में आई थी. इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा है. इस पर हुए 4 चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी ही जीतते रहे हैं, जिसमें से राहुल गांधी ने दो बार जीत हासिल की है. जानकारों की मानें तो यह सीट वामपंथियों का गढ़ माना जाता है, लेकिन इस सीट पर वामपंथी कभी जीत हासिल नहीं कर पाए.
ये भी पढ़ें: केन्द्रीय मंत्री खट्टर और सीएम सैनी की बड़ी बैठक, इन खास मुद्दों पर होगी चर्चा
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बीजेपी सदस्यता अभियान आज से शुरू, इस लक्ष्य के साथ भाजपा तैयार करेगी आगे की रणनीति