ETV Bharat / state

हरियाणा में बीजेपी सदस्यता अभियान आज से शुरू, इस लक्ष्य के साथ भाजपा तैयार करेगी आगे की रणनीति - HARYANA BJP MEMBERSHIP CAMPAIGN

हरियाणा बीजेपी सदस्यता अभियान आज से शुरू हो रहा है. इस अभियान के जरिए बीजेपी जनता को अपने पाले में लेने का प्रयास करेगी.

Haryana BJP membership campaign started
बीजेपी सदस्यता अभियान शुरू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 8, 2024, 7:25 AM IST

पंचकूला: हरियाणा में जीत के बाद बीजेपी एक बार फिर जमीनी स्तर पर मजबूत बनने के लिए आगे की रणनीति तैयार कर रही है. इस बीच शुक्रवार से हरियाणा में भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू हो रहा है. ये अभियान तीन दिवसीय होगा. इसके लिए पार्टी की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जा चुकी है. भाजपा इस सदस्यता अभियान के जरिए जमीनी स्तर पर जनता को अपने पाले में लेने का प्रयास करेगी.

सीएम सैनी करेंगे अभियान का शुभारंभ: हरियाणा में तीन दिवसीय सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कार्यकर्ताओं को प्रदेश भर में 50 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य दिया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार सुबह 11 बजे अपने चंडीगढ़ स्थित आवास पर एक विशेष कार्यक्रम में नए सिरे से सदस्यता ग्रहण कर अभियान का शुभारंभ करेंगे.

4 लाख से अधिक लोग ले चुके सदस्यता: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बड़ौली ने बताया कि सदस्यता अभियान में पार्टी के कार्यकर्ता जोश, निष्ठा और लगन के साथ जुटे हुए हैं. अब तक 4 लाख से अधिक लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं. उम्मीद है कि सदस्यता अभियान के तहत कार्यकर्ता 50 लाख से अधिक सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य पूरा करेंगे.

कार्यशालाओं के जरिए सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है. 8, 9 और 10 नवंबर को प्रदेश के सभी कार्यकर्ता, मंत्री, विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में रहेंगे. 8 नवंबर से शुरू हो रहे इस सदस्यता अभियान का संयोजक वेदपाल एडवोकेट को बनाया गया है. पार्टी आज से लक्ष्य हासिल करने में जुट जाएगी. भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और यह अभियान पार्टी को और अधिक मजबूती देगा. -पंडित मोहनलाल बड़ौली, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

हर बूथ पर 250 सदस्य जोड़ने का लक्ष्य: बड़ौली ने आगे कहा कि हरियाणा में 20 हजार 629 बूथ है. हर बूथ पर कार्यकर्ता 250 से अधिक सदस्य जोड़ने का लक्ष्य पूरा करने में जुटे हैं. कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हैं कि वे घर-घर जाकर लोगों को मोदी और नायब सरकार की नीतियां बताकर उन्हें पार्टी से जोड़ें. सभी कार्यकर्ता इस अभियान को पर्व की तरह मनाएं, ताकि लोग भाजपा से जुड़ने पर गौरवान्वित महसूस करें.

नए सिरे से सदस्य बनेंगे नेता और कार्यकर्ता: सदस्यता अभियान के बारे में संयोजक वेदपाल एडवोकेट ने बताया कि साल 2016 और 2019 के बाद अब 2024 में नए सिरे से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सभी कार्यकर्ता ओर नेता नए सिरे से भाजपा की सदस्यता लेंगे. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी नए सिरे से सदस्यता लेकर अभियान का श्रीगणेश करेंगे. सदस्यता अभियान के निमित होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम समेत अनेक नेता उपस्थित रहेंगे.

बता दें कि इस अभियान की शुरुआत के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता प्रदेशवासियों से मिलकर उनको अपने पाले में लेने का प्रयास करेगा. साथ ही बीजेपी के नीतियों और योजनाओं से भी लोगों को अवगत कराने का काम करेगी. इस अभियान के जरिए बीजेपी प्रदेश में अपनी पैठ मजबूत करना चाहती है.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने खाली पदों पर जल्द भर्ती करने की कही बात, अधिकारियों को भी दिए सख्त निर्देश

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ आएंगे पीएम मोदी, 3 दिसंबर के लिए तैयारियां शुरू, जानिए क्यों हो रहा दौरा ?

पंचकूला: हरियाणा में जीत के बाद बीजेपी एक बार फिर जमीनी स्तर पर मजबूत बनने के लिए आगे की रणनीति तैयार कर रही है. इस बीच शुक्रवार से हरियाणा में भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू हो रहा है. ये अभियान तीन दिवसीय होगा. इसके लिए पार्टी की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जा चुकी है. भाजपा इस सदस्यता अभियान के जरिए जमीनी स्तर पर जनता को अपने पाले में लेने का प्रयास करेगी.

सीएम सैनी करेंगे अभियान का शुभारंभ: हरियाणा में तीन दिवसीय सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कार्यकर्ताओं को प्रदेश भर में 50 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य दिया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार सुबह 11 बजे अपने चंडीगढ़ स्थित आवास पर एक विशेष कार्यक्रम में नए सिरे से सदस्यता ग्रहण कर अभियान का शुभारंभ करेंगे.

4 लाख से अधिक लोग ले चुके सदस्यता: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बड़ौली ने बताया कि सदस्यता अभियान में पार्टी के कार्यकर्ता जोश, निष्ठा और लगन के साथ जुटे हुए हैं. अब तक 4 लाख से अधिक लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं. उम्मीद है कि सदस्यता अभियान के तहत कार्यकर्ता 50 लाख से अधिक सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य पूरा करेंगे.

कार्यशालाओं के जरिए सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है. 8, 9 और 10 नवंबर को प्रदेश के सभी कार्यकर्ता, मंत्री, विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में रहेंगे. 8 नवंबर से शुरू हो रहे इस सदस्यता अभियान का संयोजक वेदपाल एडवोकेट को बनाया गया है. पार्टी आज से लक्ष्य हासिल करने में जुट जाएगी. भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और यह अभियान पार्टी को और अधिक मजबूती देगा. -पंडित मोहनलाल बड़ौली, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

हर बूथ पर 250 सदस्य जोड़ने का लक्ष्य: बड़ौली ने आगे कहा कि हरियाणा में 20 हजार 629 बूथ है. हर बूथ पर कार्यकर्ता 250 से अधिक सदस्य जोड़ने का लक्ष्य पूरा करने में जुटे हैं. कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हैं कि वे घर-घर जाकर लोगों को मोदी और नायब सरकार की नीतियां बताकर उन्हें पार्टी से जोड़ें. सभी कार्यकर्ता इस अभियान को पर्व की तरह मनाएं, ताकि लोग भाजपा से जुड़ने पर गौरवान्वित महसूस करें.

नए सिरे से सदस्य बनेंगे नेता और कार्यकर्ता: सदस्यता अभियान के बारे में संयोजक वेदपाल एडवोकेट ने बताया कि साल 2016 और 2019 के बाद अब 2024 में नए सिरे से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सभी कार्यकर्ता ओर नेता नए सिरे से भाजपा की सदस्यता लेंगे. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी नए सिरे से सदस्यता लेकर अभियान का श्रीगणेश करेंगे. सदस्यता अभियान के निमित होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम समेत अनेक नेता उपस्थित रहेंगे.

बता दें कि इस अभियान की शुरुआत के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता प्रदेशवासियों से मिलकर उनको अपने पाले में लेने का प्रयास करेगा. साथ ही बीजेपी के नीतियों और योजनाओं से भी लोगों को अवगत कराने का काम करेगी. इस अभियान के जरिए बीजेपी प्रदेश में अपनी पैठ मजबूत करना चाहती है.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने खाली पदों पर जल्द भर्ती करने की कही बात, अधिकारियों को भी दिए सख्त निर्देश

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ आएंगे पीएम मोदी, 3 दिसंबर के लिए तैयारियां शुरू, जानिए क्यों हो रहा दौरा ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.