रोहतक: दिल्ली में दो दिन बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनीतिक घमासान चरम पर है. चुनावी दिनों में यमुना के पानी को लेकर दिल्ली व हरियाणा के बीच विवाद गहराया हुआ है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. हुड्डा ने साफ तौर पर किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया. उन्होंने कहा कि यमुना नदी की सफाई होनी चाहिए. दिल्ली का इंडस्ट्रियल वेस्ट यमुना नदी के जरिए फरीदाबाद जा रहा है. उन्होंने माना कि यमुना नदी का पानी खराब है.
बीजेपी पर हुड्डा का निशाना: गौरतलब है कि भूपेंद्र हुड्डा ने खेड़ी साध स्थित समाधि स्थल पर अपने पिता व स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रणबीर संह हुड्डा की पुण्य तिथि पर आयोजित हवन यज्ञ में शिरकत की. इसी दौरान उन्होंने कहा कि आज यहां संकल्प लिया है कि संविधान में किसी को भी छेड़छाड़ नहीं करने देंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिस तरह के बयान लोकसभा चुनाव के दौरान आए, उससे साबित होता है कि संविधान से छेड़छाड़ करने की नीयत थी. वहीं, प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल विज के सरकार पर सवाल उठाने पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार की 100 दिन की उपलब्धि है.
गीता भुक्कल ने बीजेपी को घेरा: वहीं, झज्जर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने प्रदेश व केंद्र सरकार की नीयत व नीतियों पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद धरातल पर कुछ काम नहीं हुए. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार के आगे आत्मसम्पर्ण कर दिया है. हरियाणा के हितों की लगातार अनदेखी हो रही है. इस बजट में हरियाणा के लिए कुछ खास नहीं है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा CM ने पीया यमुना का पानी, मोदी बोले-प्रधानमंत्री भी यही पानी पीता है, केजरीवाल पर सोनीपत की अदालत में केस
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी को अपने साथ लेकर राजघाट के पास यमुना का पानी पिएं और वहां स्नान करें- नायब सैनी
ये भी पढ़ें: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्रीय बजट को बताया निराशाजनक, बीरेंद्र सिंह बोले- किसानों को लेकर कोई एलान नहीं