ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में तमंचा दिखाकर दुकानदार से लूट की वारदात, मौके से फरार हुए बदमाश, पुलिस खंगाल रही CCTV - ROBBERY IN KURUKSHETRA

कुरुक्षेत्र में स्कूटी सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर दुकानदार से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.

Shopkeeper robbed at gunpoint
Shopkeeper robbed at gunpoint (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 2, 2025, 11:01 AM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद है. इन बदमाशों को पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं है. मिली जानकारी के मुताबिक, बदमाश स्कूटी पर सवार होकर आए और तमंचे के बल पर दुकानदार से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. यह घटना रात 9 बजे की है. दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में एक बदमाश दुकान की ओर जाता दिख रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

तमंचे पर लूट की वारदात: थाना कृष्णा गेट के प्रभारी जीत सिंह ने बताया कि दुकानदार राजेश कुमार की अंचला चौक के पास जूस की दुकान है. रात को वह दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था. तभी एक युवक उसकी दुकान में घुस गया. उसने आते ही तमंचा निकालकर उस पर तान दिया और उसे दुकान के लास्ट में खींच लिया. बदमाश ने उसके सारे पैसे उसके हवाले नहीं करने पर गोली मारने की धमकी दी.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस : उसने बदमाश से पूरा दिन सेल नहीं होने का बहाना बनाया. लेकिन आरोपी उससे करीब साढ़े 4 हजार रुपये छीनकर स्कूटी पर फरार हो गया. उसका साथी पहले ही दुकान के सामने स्कूटी को स्टार्ट करके खड़ा था. उसने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस ने घटना का जायजा लिया. फिलहाल थाना कृष्णा गेट पुलिस मामले की जांच में जुटी है. थाना प्रभारी ने कहा कि वहां के आसपास की सीसीटीवी फुटेज निकल जाएगी. ताकि जल्दी जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद है. इन बदमाशों को पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं है. मिली जानकारी के मुताबिक, बदमाश स्कूटी पर सवार होकर आए और तमंचे के बल पर दुकानदार से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. यह घटना रात 9 बजे की है. दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में एक बदमाश दुकान की ओर जाता दिख रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

तमंचे पर लूट की वारदात: थाना कृष्णा गेट के प्रभारी जीत सिंह ने बताया कि दुकानदार राजेश कुमार की अंचला चौक के पास जूस की दुकान है. रात को वह दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था. तभी एक युवक उसकी दुकान में घुस गया. उसने आते ही तमंचा निकालकर उस पर तान दिया और उसे दुकान के लास्ट में खींच लिया. बदमाश ने उसके सारे पैसे उसके हवाले नहीं करने पर गोली मारने की धमकी दी.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस : उसने बदमाश से पूरा दिन सेल नहीं होने का बहाना बनाया. लेकिन आरोपी उससे करीब साढ़े 4 हजार रुपये छीनकर स्कूटी पर फरार हो गया. उसका साथी पहले ही दुकान के सामने स्कूटी को स्टार्ट करके खड़ा था. उसने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस ने घटना का जायजा लिया. फिलहाल थाना कृष्णा गेट पुलिस मामले की जांच में जुटी है. थाना प्रभारी ने कहा कि वहां के आसपास की सीसीटीवी फुटेज निकल जाएगी. ताकि जल्दी जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 80 आपराधिक गैंग सक्रिय, 35 के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, 22 के पासपोर्ट रद्द, पंचकूला में सात राज्यों की अहम बैठक

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में रिश्वतखोर सफाई दरोगा गिरफ्तार, गैर हाजिरी को हाजिरी में बदलने की एवज में मांगी घूस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.