ETV Bharat / state

रोहतक में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, कुख्यात बदमाश सुरेंद्र लोहारी गिरफ्तार - ROHTAK POLICE CRIMINAL ENCOUNTER

रोहतक में बदमाश और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश सुरेंद्र लोहारी घायल हो गया. फिलहाल उसका इलाज जारी है.

criminal Surendra Lohari arrested
कुख्यात बदमाश सुरेंद्र लोहारी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 8, 2024, 10:12 AM IST

रोहतक: प्रदीप हत्याकांड का आरोपी बदमाश सुरेंद्र लोहारी और पुलिस के बीच गुरुवार देर रात मुठभेड़ हुई. सबसे पहले बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, फायरिंग के दौरान एक थानेदार के सीने में गोली लगी. हालांकि थानेदार ने बुलेट प्रूफ जेकेट पहन रखा था. इस कारण उसकी जान बच गई. वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग से बदमाश के पैर पर गोली लगी. गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. घायल अवस्था में पुलिस ने बदमाश को पीजीआई में भर्ती कराया. फिलहाल बदमाश का इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस को मिली सूचना: जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किया है. देर रात कलानौर पुलिस की एक टीम एएसआई अमित कुमार के नेतृत्व में गश्त पर थी. इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि कलानौर-बसाना रोड पर खेतों में बने एक कोठरे में गुढ़ान निवासी प्रदीप हत्याकांड का आरोपी किसी के इंतजार में खड़ा है. सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और चारों तरफ से कोठरे को घेर लिया.

पुलिस और बदमाश में हुई फायरिंग: इस दौरान पुलिस ने बदमाश को चेताया कि पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया है, वह आत्मसमर्पण कर दे. इसके बाद बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. एक गोली एएसआई अमित के सीने में लगी, लेकिन बुलेटफ्रूप जैकेट पहने होने के कारण थानेदार की जान बच गई. इधर, पुलिस ने भी कई राउंड जवाबी फायरिंग की. फायरिंग के दौरान एक गोली लगने से बदमाश घायल होकर गिर पड़ा, जिसे पुलिस टीम ने तुरंत दबोच लिया और उससे अवैध भी हथियार छीन लिए. घायल आरोपी को पुलिस ने पीजीआई में भर्ती कराया. फिलहाल उसका इलाज जारी है.

कई दिनों से तलाश में जुटी थी पुलिस: इधर, मुठभेड़ की सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को पिछले कई दिनों से उसकी तलाश थी. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: मोहनलाल बडौली से मिलने जा रहे युवकों पर बदमाशों ने की फायरिंग, सोनीपत में मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: मामूली कहासूनी पर चला दी गोली, अब पुलिस के शिकंजे में आरोपी

रोहतक: प्रदीप हत्याकांड का आरोपी बदमाश सुरेंद्र लोहारी और पुलिस के बीच गुरुवार देर रात मुठभेड़ हुई. सबसे पहले बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, फायरिंग के दौरान एक थानेदार के सीने में गोली लगी. हालांकि थानेदार ने बुलेट प्रूफ जेकेट पहन रखा था. इस कारण उसकी जान बच गई. वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग से बदमाश के पैर पर गोली लगी. गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. घायल अवस्था में पुलिस ने बदमाश को पीजीआई में भर्ती कराया. फिलहाल बदमाश का इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस को मिली सूचना: जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किया है. देर रात कलानौर पुलिस की एक टीम एएसआई अमित कुमार के नेतृत्व में गश्त पर थी. इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि कलानौर-बसाना रोड पर खेतों में बने एक कोठरे में गुढ़ान निवासी प्रदीप हत्याकांड का आरोपी किसी के इंतजार में खड़ा है. सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और चारों तरफ से कोठरे को घेर लिया.

पुलिस और बदमाश में हुई फायरिंग: इस दौरान पुलिस ने बदमाश को चेताया कि पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया है, वह आत्मसमर्पण कर दे. इसके बाद बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. एक गोली एएसआई अमित के सीने में लगी, लेकिन बुलेटफ्रूप जैकेट पहने होने के कारण थानेदार की जान बच गई. इधर, पुलिस ने भी कई राउंड जवाबी फायरिंग की. फायरिंग के दौरान एक गोली लगने से बदमाश घायल होकर गिर पड़ा, जिसे पुलिस टीम ने तुरंत दबोच लिया और उससे अवैध भी हथियार छीन लिए. घायल आरोपी को पुलिस ने पीजीआई में भर्ती कराया. फिलहाल उसका इलाज जारी है.

कई दिनों से तलाश में जुटी थी पुलिस: इधर, मुठभेड़ की सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को पिछले कई दिनों से उसकी तलाश थी. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: मोहनलाल बडौली से मिलने जा रहे युवकों पर बदमाशों ने की फायरिंग, सोनीपत में मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: मामूली कहासूनी पर चला दी गोली, अब पुलिस के शिकंजे में आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.