जयपुर :राजधानी जयपुर में बम की धमकियां मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जयपुर में एयरपोर्ट के बाद अब दो बड़ी होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. शुक्रवार को पहले जयपुर एयरपोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी भरा मैसेज मिला था. इसके बाद दो बड़ी होटलों को ईमेल के जरिए धमकी भरा मैसेज प्राप्त हुआ. सूचना मिलते ही जयपुर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. जयपुर एयरपोर्ट और दोनों होटल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
होटल प्रशासन में हड़कंप:एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप के मुताबिक जयपुर के जवाहर सर्किल के पास दो बड़ी होटलों को धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ है. होटल प्रशासन की ओर से शुक्रवार रात को पुलिस को सूचना दी गई. ईमेल मिलने के बाद होटल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. होटल प्रशासन की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शुक्रवार देर रात तक होटलों में सर्च किया गया. डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड को भी मौके पर बुलाकर जांच की गई.
पढ़ें.बाबा रामदेव मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, पोकरण रेलवे स्टेशन पर मिला पत्र, खुफिया एजेंसियां अलर्ट
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी : सुरक्षा कर्मियों ने होटल में हर जगह पर तलाशी ली, लेकिन कहीं पर भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. धमकी झूठी पाई गई है. सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली. इससे पहले भी अप्रैल में होटल को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है.
एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी : वहीं, शुक्रवार को ही जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को धमकी भरा मेल आया. एक बार फिर से जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ को ईमेल करके बम से उड़ाने की धमकी दी गई. मामले की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड के जरिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. बम स्क्वायड टीम ने टर्मिनल बिल्डिंग, एयर साइड और पार्किंग एरिया समेत चप्पे-चप्पे पर जांच की, लेकिन एयरपोर्ट पर किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
पढ़ें.अलवर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के नाम से मिला पत्र
पहले भी 6 बार मिल चुकी है धमकी :जयपुर एयरपोर्ट को छठी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इससे पहले जून, 12 मई और 29 अप्रैल को भी एयरपोर्ट प्रशासन को धमकी मिली थी. इससे पहले 26 अप्रैल 2024 को ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इससे पहले 16 फरवरी 2024 को और 27 दिसंबर 2023 को धमकी भरा मेल मिला था.