नई दिल्ली:बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी में खराब हुए माहौल के बाद बुधवार को वाई ब्लॉक स्थित धार्मिक स्थल के आसपास स्थिति सामान्य रही. स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस का कहना है कि स्थिति तनावपूर्ण ना बने उसके लिए अतिरिक्त बल को रिजर्व रखा गया है. ताकि समय पड़ने पर किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.
बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी में मंगलवार को धार्मिक स्थल के पास अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी की टीम कार्यवाही करने पहुंची थी. इस कार्यवाही के दौरान विशेष समुदाय के लोग थोड़ा उग्र भी हो गए थे. हालांकि उग्र प्रदर्शन के बाद पुलिस ने हालात को जरूर संभाला. इसके बाद अगले दिन बुधवार को धार्मिक स्थल के पास शांति का माहौल देखने को मिला.
इस बाबत बाहरी दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी अमित वर्मा ने बताया कि माहौल सामान्य है. फिलहाल तनाव की स्थिति नहीं है. इसके बावजूद स्थिति तनावपूर्ण और हिंसक ना हो उसके लिए पुलिस की तरफ से विशेष इंतजाम किए गए हैं. हमने स्थिति को ध्यान में रखते पुलिस फोर्स को रिजर्व रखा है, ताकि अगर कोई तनावपूर्ण माहौल बनता है तो उस स्थिति से निपटा जा सके.