धौलपुर : जिले के कोतवाली थाना इलाके में एनएच 44 स्थिति मचकुण्ड चौराहे पर मंगलवार शाम को एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार सवार और ट्रक चालक आपस में भिड़ गए. इसके बाद हाइवे पर हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. कार सवार लोगों ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया और ट्रक ड्राइवर ने भी अपने लोगों को बुला लिया. इसके बाद दोनों तरफ से लाठी भाटा जंग और मारपीट शुरू हो गई. घटना से चौराहे पर जाम लग गया. दोनों पक्ष के लोग डंडे लेकर एक दूसरे पर हमलावर हो गए. मामले को बढ़ता देखकर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को भी काफी मशक्कत उठानी पड़ी. पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को राउंडअप कर लिया. इसके बावजूद एक पक्ष के लोग पुलिस की गाड़ी में बैठे दूसरे पक्ष पर हमला करने से नहीं चूके.
हेड कांस्टेबल बदन सिंह ने बताया कि मचकुंड चौराहे पर ट्रक के कार से टकराने पर दो पक्षों में लाठीभाटा जंग हुई है. मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कर दिया गया है. दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में लिया है. घटना के कारणों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. ट्रक ड्राइवर बैजनाथ निवासी पायलेन का पुरा आगरा की तरफ से ट्रक लेकर आ रहा था. इसी दौरान एनएच 44 पर मचकुंड चौराहे के पास ट्रक कार से टकरा गई. इसके बाद कार सवार नरेश मौके पर कार को खड़ी कर झगड़े पर उतारू हो गया. इसके बाद ट्रक चालक एवं कार चालक ने अपने-अपने साथियों को फोन कर मौके पर बुला लिया. दोनों पक्ष के लोग चौराहे पर जमा हो गए और दोनों तरफ से मारपीट और गाली गलोच शुरू हो गई.