चमोली: सीमांत जनपद चमोली में अंतरिक्ष शिक्षा विकास के लिए जल्द एयरोस्पेस लैब स्थापित होने जा रही है. जिलाधिकारी संदीप तिवारी की पहल पर एयरोस्पेस लैब स्थापित करने की कवायद शुरू कर दी है. अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने बोइंग एयरोस्पेस के साथ जिलाधिकारी चमोली का समन्वय स्थापित करवाया है. इस प्रयोगशाला से युवा मस्तिष्कों को अंतरिक्ष रहस्यों को जानने मदद मिलेगी.
प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत उप सचिव मंगेश घिल्डियाल पूर्व में जनपद चमोली के मुख्य विकास अधिकारी और टिहरी व रुद्रप्रयाग जिलों में जिलाधिकारी के पद पर काम कर चुके हैं. पहाड़ी जनपदों में विकास कार्यो को लेकर आज भी उन्हें याद किया जाता है. आईएएस मंगेश घिल्डियाल जब टिहरी के जिलाधिकारी थे, उस दौरान चमोली के वर्तमान जिलाधिकारी संदीप तिवारी टिहरी में उनके साथ एसडीएम पद पर कार्यरत थे.