वाराणसी : संदिग्ध परिस्थितियों में पिछले आठ दिनों से लापता अधिवक्ता सुरेंद्र पटेल का कोई सुराग नहीं मिलने से नाराज अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और जल्द तलाश के बाबत पत्र सौंप कर गुहार लगाई. अधिवक्ताओं की मांग है कि हमारे साथी अधिवक्ता सुरेंद्र पटेल को जल्द से जल्द खोजकर उन्हें वापस लाया जाए.
बात दें, बीते 27 मार्च से युवा अधिवक्ता सुरेंद्र पटेल मंडुवाडीह थाना इलाके से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए थे. इस मामले की गंभीरता से लेते हुए पुलिस तत्काल एक्शन में आयी और अधिवक्ता की बाइक बरामद कर ली. हालांकि इसके बाद पुलिस आज तक अधिवक्ता का कुछ पता नहीं लगा सकी है. इस बाबत नाराज अधिवक्ताओं ने बनारस बार एसोशिएशन और सेंट्रल बार एसोसिएशन के नेतृत्व कई बार पुलिस कमिश्नर ने मुलाकात की, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला. इसके बाद अधिवक्ताओं ने कचहरी में हड़ताल भी की थी.
गुरुवार को बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह, महामंत्री सुरेंद्र पाण्डेय, महामंत्री कमलेश यादव, पूर्व अध्यक्ष घनश्याम पटेल समेत कई अधिवक्ताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ से सर्किट हाउस में मुलाकात की. इस दौरान अधिवक्ताओं ने पत्र सौंप कर लापता अधिवक्ता के जल्द से जल्द तलाश किए जाने की गुहार लगाई. सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह ने बताया कि हमारे अधिवक्ता साथी सुरेंद्र पटेल पिछले कई दिनों से लापता हैं. हम लोग उनको तलाशने के संदर्भ में मुख्यमंत्री को पत्र दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया कि इस मामले पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए अधिवक्ता को जल्द से जल्द वापस लाया जाए.
यह भी पढ़ें : बुलंदशहर: संदिग्ध परिस्थितियों में अधिवक्ता लापता, सर्च ऑपरेशन जारी
यह भी पढ़ें : पाक की जीत का जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों का केस नहीं लड़ेंगे आगरा के अधिवक्ता