हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में रविवार को फिर से शुरू होगी साहसिक गतिविधियां, राफ्टिंग-पैराग्लाइडिंग के अब नहीं वसूल पाएंगे ज्यादा दाम - Adventure activities in kullu

हिमाचल में मानसून का सीजन अब खत्म होने को है. बरसात खत्म होते ही नदी नालों में उफान कम देखने को मिलेगा. वहीं, पर्यटन नगरी कुल्लू में 15 सितंबर से एक बार फिर साहसिक गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. वहीं, पर्यटन विभाग और प्रशासन ने राफ्टिंग-पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के साथ भी बैठक की और उन्हें निर्देश दिए गए कि यहां पर सिंगल काउंटर की व्यवस्था की जाए

15 सितंबर से कुल्लू में साहसिक गतिविधियां शुरू
15 सितंबर से कुल्लू में साहसिक गतिविधियां शुरू (FILE PHOTO)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 7:39 PM IST

कुल्लू:पर्यटन नगरी कुल्लू में 15 सितंबर से एक बार फिर साहसिक गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. सैलानी अब यहां दोबारा यहां पर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग का मजा ले पाएंगे. बरसात के मौसम के चलते 15 जुलाई से साहसिक गतिविधियां बंद कर दी गई थी. पर्यटन विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और यह गतिविधियां शुरू होने से पहले सभी राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग साइट का निरीक्षण किया जाएगा.

पर्यटन विभाग और प्रशासन ने राफ्टिंग-पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के साथ भी बैठक की और उन्हें निर्देश दिए गए कि यहां पर सिंगल काउंटर की व्यवस्था की जाए, ताकि प्रशासन के द्वारा जो दाम तय किए गए हैं. उन्हीं दामों पर सैलानियों को राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग की सुविधा मिल सके. गौर रहे कि जिला कुल्लू में राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग साइट पर सिंगल काउंटर की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते सभी ऑपरेटर अपने-अपने दामों के हिसाब से सैलानियों को राफ्टिंग-पैराग्लाइडिंग की सुविधा उपलब्ध करवाते हैं. ऐसे में कई बार सैलानियों से ज्यादा पैसे वसूले जाने की भी शिकायत प्रशासन के समक्ष दर्ज की गई है. वहीं, यहां पर एयरो स्पोर्ट्स के तहत नियमों का पालन हो सके. इसके लिए भी प्रशासन ने मार्शल की तैनाती की है.

बता दें कि जिला कुल्लू में विभिन्न जगहों पर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग साइट हैं और इस कारोबार से जिला कुल्लू में 5000 से अधिक युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है. ऐसे में अब साहसिक गतिविधियां शुरू होने से यह सभी साइट फिर से सैलानियों से गुलजार हो जाएंगी और कुल्लू मनाली घूमने आने वाले सैलानी राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग का आनंद ले पाएंगे. जिला कुल्लू पर्यटन विकास अधिकारी सुनैना शर्मा ने बताया कि, 'साहसिक गतिविधियां शुरू होने से पहले सभी साइट का निरीक्षण किया जाएगा और संगठन के सदस्यों को नियमों की भी जानकारी दी जाएगी. जल्द ही सभी साइट पर सिंगल काउंटर की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि यहां पर सैलानियों से प्रशासन के द्वारा तय दाम ही लिए जा सकें.'

ये भी पढ़ें:संजौली मस्जिद विवाद में महत्वपूर्ण मोड़, अवैध निर्माण हटाने पर वक्फ बोर्ड को ऑब्जेक्शन नहीं, मालिकाना हक का मसला सुलझाने को सुखविंदर सरकार गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details