कुल्लू:पर्यटन नगरी कुल्लू में 15 सितंबर से एक बार फिर साहसिक गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. सैलानी अब यहां दोबारा यहां पर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग का मजा ले पाएंगे. बरसात के मौसम के चलते 15 जुलाई से साहसिक गतिविधियां बंद कर दी गई थी. पर्यटन विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और यह गतिविधियां शुरू होने से पहले सभी राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग साइट का निरीक्षण किया जाएगा.
पर्यटन विभाग और प्रशासन ने राफ्टिंग-पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के साथ भी बैठक की और उन्हें निर्देश दिए गए कि यहां पर सिंगल काउंटर की व्यवस्था की जाए, ताकि प्रशासन के द्वारा जो दाम तय किए गए हैं. उन्हीं दामों पर सैलानियों को राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग की सुविधा मिल सके. गौर रहे कि जिला कुल्लू में राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग साइट पर सिंगल काउंटर की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते सभी ऑपरेटर अपने-अपने दामों के हिसाब से सैलानियों को राफ्टिंग-पैराग्लाइडिंग की सुविधा उपलब्ध करवाते हैं. ऐसे में कई बार सैलानियों से ज्यादा पैसे वसूले जाने की भी शिकायत प्रशासन के समक्ष दर्ज की गई है. वहीं, यहां पर एयरो स्पोर्ट्स के तहत नियमों का पालन हो सके. इसके लिए भी प्रशासन ने मार्शल की तैनाती की है.