रामनगर: कॉर्बेट पार्क से लगते रामनगर वन प्रभाग के सिटी फॉरेस्ट में गुरुवार से एडवेंचरस एक्टिविटीज का शुभारंभ हो गया है. अब कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटक बाइक एक्टिविटीज, जिप लाइन, स्काई वॉक, बर्मा ब्रिज, कमांडो नेट आदि एक्टिविटीज का सिटी फॉरेस्ट में लत्फ उठा पाएंगे.
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटक आज जिप्सी सफारी का आनंद उठाते थे. अब कॉर्बेट पार्क से लगे रामनगर वन प्रभाग के हल्द्वानी रामनगर मार्ग में स्थित सिटी फारेस्ट (नगर वन) में 17 हेक्टेयर क्षेत्र में जंगल के अंदर एडवेंचरस बाइक राइडिंग के साथ ही कई एडवेंचरस एक्टिविटीज का लुफ्त उठा पाएंगे. आज से नगर में पर्यटक एडवेंचरस गतिविधियों में एडवेंचरस बाइक राइडिंग, जिप लाइन, स्काई वॉक, बर्मा ब्रिज, कमांडो नेट, एटीवी राइड, टायर एंड कमांडो नेट आदि एक्टिविटीज का लुत्फ उठा पाएंगे. आपको बता दें कि इस 17 हेक्टेयर क्षेत्र में बाल वाटिका, तितली वाटिका, गुलाब वाटिका, नव ग्रह वाटिका, नक्षत्र वाटिका, पंचवटी वाटिका, जन स्वास्थ्य वाटिका, मियावाकि वाटिका, रुद्राक्ष वाटिका, त्रिफला वाटिका आदि बनी हैं. इन वाटिकाओं में टहलने से जहां शानदार खुशबू से दिन बन जाएगा, वहीं इनके औषधीय गुणों से पर्यटकों को स्वास्थ्य लाभ भी होगा.