कोरबा:कोरबा में 55 स्वामी आत्मानंद स्कूल चल रहे हैं. इन सभी स्कूलों में सीट से ज्यादा एडमिशन फॉर्म जमा हुए हैं. 15 मई की सुबह 9:30 बजे से लॉटरी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. लॉटरी में जिन छात्रों का नाम निकलेगा उन्हें प्रवेश दिया जाएगा. इस साल क्लास वन की स्वीकृत 50 सीटों में से 50 फीसदी सीट पर लड़कियों को प्रवेश दिया जाना है. 50 फीसदी सीट गर्ल्स के लिए आरक्षित हैं.
ऐसे पूरी की जाएगी लॉटरी की प्रक्रिया :
- सभी आत्मानंद स्कूलों में कक्षा पहली में 50 सीट रहती है. जिन पर प्रवेश के लिए 31 मई 2024 की स्थिति में बच्चों की उम्र साढ़े 5 से लेकर साढ़े 6 साल के बीच होनी चाहिए.
- जिस स्कूल में प्रवेश लेना है. उसकी दूरी बच्चे के निवास से 3 किलोमीटर की परिधि में होनी चाहिए. ऐसे बच्चों को ही प्रवेश में वरीयता दी जाएगी. कोरबा शहर के बीच संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल पंप हाउस सहित बालको, जमनीपाली जैसे अंग्रेजी माध्यम वाले स्कूलों में पहली कक्षा में 50 सीटों के लिए 250 से भी ज्यादा आवेदन मिले हैं.
- पहली कक्षा में कुल 50 सीट ही उपलब्ध है. जिसकी 50% सीट लड़कियों के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा 25% सीटों पर ईडब्ल्यूएस और बीपीएल के छात्रों को आरटीई एक्ट के तहत प्रवेश दिया जाता है. जबकि बाकी बचे 25% सीटों पर अन्य वर्ग के छात्र प्रवेश ले सकते हैं.
- पहली कक्षा के अलावा दूसरे क्लास में जिन बच्चों के नाम कटे हैं. या फिर जो स्कूल छोड़कर गए हैं, उसमें वैकेंसी के आधार पर बच्चों को प्रवेश दिया जा सकता है. जिनकी संख्या स्कूलों के हिसाब से अलग-अलग है.