छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आत्मानंद स्कूल में एडमिशन की भीड़, लॉटरी से मिलेगी सीट - Admission through lottery - ADMISSION THROUGH LOTTERY

Atmanand School Admission स्वामी आत्मानंद स्कूलों में एडमिसन का क्रेज कम नहीं हुआ है. खास तौर पर इंग्लिश मीडियम स्कूलों में सीटों की तुलना में दोगुने, तिगुने एडमिशन फॉर्म स्कूलों में जमा हो रहे हैं. आवेदनों की संख्या ज्यादा होने के कारण अब लॉटरी के जरिए बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा. Admission Through Lottery

Atmanand School Admission
आत्मानंद स्कूल में एडमिशन (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 14, 2024, 12:24 PM IST

कोरबा:कोरबा में 55 स्वामी आत्मानंद स्कूल चल रहे हैं. इन सभी स्कूलों में सीट से ज्यादा एडमिशन फॉर्म जमा हुए हैं. 15 मई की सुबह 9:30 बजे से लॉटरी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. लॉटरी में जिन छात्रों का नाम निकलेगा उन्हें प्रवेश दिया जाएगा. इस साल क्लास वन की स्वीकृत 50 सीटों में से 50 फीसदी सीट पर लड़कियों को प्रवेश दिया जाना है. 50 फीसदी सीट गर्ल्स के लिए आरक्षित हैं.

ऐसे पूरी की जाएगी लॉटरी की प्रक्रिया :

  1. सभी आत्मानंद स्कूलों में कक्षा पहली में 50 सीट रहती है. जिन पर प्रवेश के लिए 31 मई 2024 की स्थिति में बच्चों की उम्र साढ़े 5 से लेकर साढ़े 6 साल के बीच होनी चाहिए.
  2. जिस स्कूल में प्रवेश लेना है. उसकी दूरी बच्चे के निवास से 3 किलोमीटर की परिधि में होनी चाहिए. ऐसे बच्चों को ही प्रवेश में वरीयता दी जाएगी. कोरबा शहर के बीच संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल पंप हाउस सहित बालको, जमनीपाली जैसे अंग्रेजी माध्यम वाले स्कूलों में पहली कक्षा में 50 सीटों के लिए 250 से भी ज्यादा आवेदन मिले हैं.
  3. पहली कक्षा में कुल 50 सीट ही उपलब्ध है. जिसकी 50% सीट लड़कियों के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा 25% सीटों पर ईडब्ल्यूएस और बीपीएल के छात्रों को आरटीई एक्ट के तहत प्रवेश दिया जाता है. जबकि बाकी बचे 25% सीटों पर अन्य वर्ग के छात्र प्रवेश ले सकते हैं.
  4. पहली कक्षा के अलावा दूसरे क्लास में जिन बच्चों के नाम कटे हैं. या फिर जो स्कूल छोड़कर गए हैं, उसमें वैकेंसी के आधार पर बच्चों को प्रवेश दिया जा सकता है. जिनकी संख्या स्कूलों के हिसाब से अलग-अलग है.

अभिभावकों के मौजूदगी में 15 मई को निकाली जाएगी लॉटरी :स्वामी आत्मानंद स्कूल पंप हाउस के प्राचार्य विवेक लांडे ने बताया "उपलब्ध सीटों की संख्या की तुलना में अधिक आवेदन मिलने पर लॉटरी के जरिए एडमिशन दिया जाता है. 15 मई को आवेदन करने वाले सभी अभिभावकों को स्कूल बुलाया गया है. सभी के मौजूदगी में पूरी पारदर्शिता के साथ लॉटरी की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा."

हमारे स्कूल में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए ढाई सौ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. नियमों का पालन करते हुए वरीयता के आधार पर बच्चों के प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा.- विवेक लांडे, प्राचार्य, स्वामी आत्मानंद स्कूल पंप हाउस

छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद स्कूलों की ऐसी स्थिति :राज्य भर के सभी 33 जिलों में कुल 751 आत्मानंद स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित हैं. इनमें से कोरबा जिले में 55 स्कूल मौजूद हैं. इनमें 13 स्कूल अंग्रेजी माध्यम वाले हैं. जहां प्रवेश के लिए अधिक मारामारी रहती है. 751 स्वामी आत्मानंद स्कूलों में 14 हजार 216 टीचर्स है. जहां पढ़ने वाले कुल छात्रों की संख्या 4 लाख 50 हजार 562 है.

दुर्ग की दुर्गा ने टॉप कर पिता का सपना किया पूरा, हाई स्कूल रिजल्ट के टॉप 10 में बनाई जगह - CG Board Result 2024
पिता मिस्त्री और मां मजदूर, बलौदाबाजार की बेटी प्रीति यादव ने किया टॉप, मां ने कहा- बेटी जैईसना पढ़ही वैईसने आगे पढ़ाबो - CG Board Result 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details