पटना: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में जुलाई सत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 30 जून नामांकन की आखिरी तिथि है. इग्नू की तरफ से इस समय 290 कोर्स संचालति किए जा रहे हैं. जिसमें 43 कोर्स ऑनलाइन है. इन 43 ऑनलाइन कोर्सेज में घर बैठे ही पढ़ाई और डिग्री प्राप्त की जा सकती है. इसके अलावा इन कोर्सेस में नामांकन के लिए भी घर बैठे ही कोर्स में नामांकन ले सकते हैं.
इग्नू में जुलाई सत्र के लिए नामांकन शुरू:अभ्यर्थी इग्नू के विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, वह ऑफिशियल वेबसाइट www.ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर निर्धारित तारीक तक आवेदन कर दें. यदि आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 30 जून से विस्तारित नहीं होती है तो 30 जून के बाद कोई भी आवेदन फार्म स्वीकृत नहीं किया जाएगा. इन कोर्सेस में से कुछ ऐसे भी कोर्सेज हैं जो ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन मोड में भी चल रहे हैं और दोनों की मान्यता एक समान है.
बैचलर और मास्टर्स कोर्स भी उपलब्ध: इग्नू पटना में ढाई सौ से अधिक कोशिश चल रहे हैं. 6 महीने की विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्सेज से लेकर विभिन्न विषयों में बैचलर और मास्टर्स कोर्स भी उपलब्ध है. इसके अलावा कई विषयों में डिप्लोमा कोर्सेज भी उपलब्ध है. इग्नू पटना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने बताया कि कई विदेशी भाषाओं में संस्थान में सर्टिफिकेट कोर्सेज चल रहे हैं. इसमें अरबी, फ्रेंच, रशियन, जापानी, कोरियन, स्पेनिश, जर्मन, पर्शियन जैसे कोर्सेज शामिल है. यह लैंग्वेज कोर्सेज ऑनलाइन प्रोग्राम में भी उपलब्ध है जो 6 महीने के हैं.
ऑनलाइन मोड में पीजी डिप्लोमा कोर्से: उन्होंने बताया कि आठ विषयों में ऑनलाइन मोड में पीजी डिप्लोमा कोर्से उपलब्ध है और यह कोर्सेज ऑफलाइन मोड में भी उपलब्ध है. दोनों की मान्यता भी एक जैसी है इसलिए इन कोर्सेज से अभ्यर्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य में कोई परेशानी आने की समस्या भी नहीं रहेगी. संस्थान के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिशन से संबंधित विस्तृत जानकारी और संस्थान में चलाए जा रहे कोर्सेज के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है.