पटना:नीतीश सरकार ने राज्य के 8 वरीय आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है. आईएएस अधिकारियों का आठ जिलों के लिए नए प्रभारी सचिवों के रूप में नियुक्ति की गई है. मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने आदेश जारी कर दिया है.
बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल:जिन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नीतीश सरकार ने आठ जिलों में नए प्रभारी सचिव के तौर पर नियुक्त किया है. उसमें 2007 बैच की आईएएस अधिकारी असीमा जैन का नाम है, उन्हें सारण का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है. वहीं 2007 आईएएस अधिकारी मनोज कुमार को औरंगाबाद, आईएएस अधिकारी दीपक आनन्द को भागलपुर, और 2008 के आईएएस अधिकारी प्रणव कुमार को पूर्वी चंपारण का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है.
किसे मिला किस जिले का जिम्मा?:वहीं 2009 के मनोज कुमार सिंह को सिवान का, 2008 बैच के अधिकारी बी कार्तिकेय धन को पश्चिमी चंपारण का और 2006 बैच के दया निधान पांडे को पूर्णिया की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं 2009 बैच के आईएएस अधिकारी सीमा त्रिपाठी को दरभंगा का प्रभारी सचिव बनाया गया है.