बिहार

bihar

ETV Bharat / state

7 IAS, 22 DSP, 76 BAS अफसरों का तबादला, लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, जानें पूरी लिस्ट - Transfer posting in Bihar

Bihar Transfer Posting : लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इनमें 7 आईएएस, 22 डीएसपी और बिहार प्रशासनिक सेवा के 76 अफसरों (BAS) का भी तबादला किया गया है. देखें पूरी लिस्ट

तबादला
तबादला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 4, 2024, 7:17 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 9:35 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विदेश यात्रा से पहले सूबे में प्रशासनिक सेवा के 76 अधिकारियों के तबादले पर मुहर लगी है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना में 16 अनुमंडल में नई पोस्टिंग की गयी. 22 डीएसपी का भी तबादला किया गया है.वहीं, सरकार ने आमिर सुबहानी के वीआरएस को स्वीकार करते हुए मुक्त कर दिया.

अधिसूचना जारी.

विभूति रंजन चौधरी को नई जिम्मेदारीः आईएएस अधिकारियों का भी आज तबादला हुआ है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से उसकी विधिवत अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उसमें समस्तीपुर के नगर आयुक्त विभूति रंजन चौधरी को स्थानांतरित कर निदेशक खाद्य आपूर्ति विभाग बनाया गया है. पथ निर्माण विभाग की अपर सचिव शैलजा शर्मा को अपर सचिव लघु जल संसाधन विभाग में पदस्थापित किया गया है.

विशाल बने परिवहन आयुक्तः परिवहन विभाग में अपर सचिव प्रवीण कुमार को अतिरिक्त प्रभार लघु जल संसाधन विभाग से मुक्त किया गया है. विशाल राज निदेशक तकनीकी विकास उद्योग विभाग को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक राज्य परिवहन आयुक्त पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. सौरभ सुमन यादव को अगले आदेश तक नगर आयुक्त पूर्वी चंपारण मोतिहारी के पद पर पदस्थापित किया गया है.

प्रीति बनीं खगड़िया का उपविकास आयुक्तः सुश्री प्रीति को अगले आदेश तक उपविकास आयुक्त खगड़िया के पद पर पदस्थापित किया गया है. नंदकिशोर विशेष सचिव सहकारिता विभाग को हस्तांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. वीरेंद्र प्रसाद यादव विशेष सचिव सहकारिता विभाग को अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी फेडरेशन लिमिटेड पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

22 डीएसपी का भी ट्रांसफर किया गयाः पुलिस उपाधीक्षक डीआईजी कार्यालय चंपारण क्षेत्र अजय कुमार को बारसोई का एसडीपीओ बनाया गया है. मधेपुरा के डीएसपी सुरेन्द्र कुमार को एसडीपीओ सुपौल बनाया गया है. बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में पदस्थापित मुकुल कुमार रंजन को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 सदर खगड़िया का. मद्य निषेध में पदस्थापित अभिजीत कुमार सिंह को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर कटिहार, विशेष शाखा में एएसपी अनुज कुमार को एसडीपीओ-1 सदर नवादा बनाया गया.

एसडीपीओ बेनीपट्टी बने दिवेशः यातायात पुलिस उपाधीक्षक दरभंगा दिवेश को एसडीपीओ बेनीपट्टी, एसडीपीओ पटोरी रविशंकर प्रसाद को एसडीपीओ बेलसंड, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ गुलशन कुमार को एसडीपीओ रजौली, रेल पुलिस उपाधीक्षक समस्तीपुर नवीन कुमार को एसडीपीओ मंझौल, एसडीपीओ रोसड़ा शिवम कुमार को एसडीपीओ लखीसराय, पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार शर्मा को एसडीपीओ दलसिंहसराय, एसडीपीओ बेलसंड सोनम कुमारी को एसडीपीओ रोसड़ा, पुलिस उपाधीक्षक विशेष निगरानी इकाई अमरनाथ को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 मढौरा, पुलिस उपाधीक्षक विशेष शाखा आनंद मोहन गुप्ता को एसडीपीओ हथुआ बनाया गया.

मुख्यमंत्री का विदेश दौराः बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 मार्च से 12 मार्च तक इंग्लैंड के दौरा पर रहेंगे. बिहार में सबसे बड़ी साइंस सिटी बन रही है. मुख्यमंत्री इंग्लैंड में जाकर वहां की साइंस सिटी को देखेंगे. उसके बाद वहां के सबसे बड़े म्यूजियम का भी भ्रमण करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की जगह लेंगे ये अधिकारी, कई सीनियर IAS की भी बदलेगी भूमिका

इसे भी पढ़ेंः बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों का ट्रांसफर, 6 जिलों के ADM बदले गए

Last Updated : Mar 4, 2024, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details