वाराणसी :बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के मदनपुर में 300 साल से बंद पड़े सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में रविवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जलाभिषेक का ऐलान किया. इस दौरान इंग्लिशिया लाइन कार्यालय पर मौके पर दर्जनों की संख्या में विहिप के कार्यकर्ता पहुंचे, जहां उन्होंने कलश में तीन नदियों का जल भरा. वह मंदिर के लिए निकले तो जहां प्रशासन ने उन्हें जलाभिषेक करने से रोक दिया. कहा है कि 10 दिन बाद जब जांच हो जाएगी तो जलाभिषेक करें.
बता दें कि बीते कई दिनों से वाराणसी के मदनपुर इलाके में मौजूद 300 साल पुराना सिद्धेश्वर महादेव का मंदिर सुर्खियों में है. दरअसल, मुस्लिम इलाके में यह मंदिर बंद पड़ा हुआ है. जिसके बाद बनारस के सनातन धर्म से जुड़े लोगों ने इस मंदिर खोलने का मुद्दा उठाया है. इसके बाद से प्रशासन जांच में जुटा हुआ है. इस दौरान रविवार को तीन नदियों का जल कलश में भरकर मंदिर में अभिषेक करने का निर्णय विहिप कार्यकर्ताओं ने लिया. सभी हर-हर महादेव और जय श्री राम का उद्घोष करते हुए अपने कार्यालय से आगे बढ़ रहे थे, जहां सूचना पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने उन्हें जलाभिषेक करने से रोका. साथ ही उनसे 10 दिन का समय मांगा. कहा कि जांच के बाद उन्हें इसी जल से भगवान का अभिषेक करने दिया जाएगा.