उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने निकले विहिप कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने रोका, 300 साल से बंद पड़ा है मंदिर - VARANASI NEWS

प्रशासन ने कहा- दस दिन के अंदर जांच के बाद दी जाएगी अनुमति.

वाराणसी में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने निकले वीएचपी कार्यकर्ता.
वाराणसी में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने निकले वीएचपी कार्यकर्ता. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2024, 3:43 PM IST

वाराणसी :बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के मदनपुर में 300 साल से बंद पड़े सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में रविवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जलाभिषेक का ऐलान किया. इस दौरान इंग्लिशिया लाइन कार्यालय पर मौके पर दर्जनों की संख्या में विहिप के कार्यकर्ता पहुंचे, जहां उन्होंने कलश में तीन नदियों का जल भरा. वह मंदिर के लिए निकले तो जहां प्रशासन ने उन्हें जलाभिषेक करने से रोक दिया. कहा है कि 10 दिन बाद जब जांच हो जाएगी तो जलाभिषेक करें.

वाराणसी में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने निकले वीएचपी कार्यकर्ता. (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि बीते कई दिनों से वाराणसी के मदनपुर इलाके में मौजूद 300 साल पुराना सिद्धेश्वर महादेव का मंदिर सुर्खियों में है. दरअसल, मुस्लिम इलाके में यह मंदिर बंद पड़ा हुआ है. जिसके बाद बनारस के सनातन धर्म से जुड़े लोगों ने इस मंदिर खोलने का मुद्दा उठाया है. इसके बाद से प्रशासन जांच में जुटा हुआ है. इस दौरान रविवार को तीन नदियों का जल कलश में भरकर मंदिर में अभिषेक करने का निर्णय विहिप कार्यकर्ताओं ने लिया. सभी हर-हर महादेव और जय श्री राम का उद्घोष करते हुए अपने कार्यालय से आगे बढ़ रहे थे, जहां सूचना पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने उन्हें जलाभिषेक करने से रोका. साथ ही उनसे 10 दिन का समय मांगा. कहा कि जांच के बाद उन्हें इसी जल से भगवान का अभिषेक करने दिया जाएगा.

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद की महानगर अध्यक्ष राजेश ने कहा कि, हम सभी अपने दल के साथ आज मदनपुर के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए निकले हुए थे, लेकिन प्रशासन में हमें रोक दिया. उन्होंने कहा कि वह 10 दिन के भीतर मंदिर की जांच कर उन्हें जलाभिषेक करने की अनुमति देंगे. वहीं मौके पर मौजूद एडीएम आलोक कुमार ने कहा कि यह सभी कार्यकर्ता सिद्धेश्वर महादेव जा रहे थे, लेकिन वहां पर प्रशासन जांच कर रहा है, इस वजह से उन्हें जलाभिषेक करने नहीं दिया जा रहा है. जल्द ही जांच के बाद उन्हें इसकी अनुमति दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : संभल में अब मिली बावड़ी, खोदाई में सुरंगनुमा कई कमरे निकले, देखें VIDEO - SAMBHAL NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details