सिमडेगा: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 23 नवंबर को सिमडेगा कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में होगी. 23 नवंबर को मतगणना के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने सिमडेगा कॉलेज रूट में आम लोगों के वाहनों का प्रवेश वर्जित किया है.
सिमडेगा जिला प्रशासन ने मतगणना के दिन बाजारटांड़ की तरफ से सिमडेगा कॉलेज जाने वाली सड़क को आम लोगों के वाहन के लिए निषेध किया है. इस रूट से सिर्फ चुनाव संबंधित वाहनों का सिमडेगा कॉलेज तक परिचालन होगा. जिले के आम लोग सीधे एनएच के रास्ते अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. इसी तरह भट्ठी टोली सिमडेगा कॉलेज मोड़ के पास एनएच से सिमडेगा कॉलेज तक सिर्फ चुनाव संबंधित वाहनों का प्रवेश होगा. मतरामेटा की तरफ से कोढ़ी चौक के पास से कॉलेज तक आम लोगों के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. आम लोग खैरन टोली या टुकूपानी की तरफ से एनएच का उपयोग करेंगे.
सिमडेगा कॉलेज के पूर्व की तरफ गेट नंबर 1 से सिर्फ विशिष्ट अधिकारियों का वाहन कॉलेज परिसर में प्रवेश होगा और गेट के बाईं तरफ इन वाहनों की पार्किंग होगी. सिमडेगा कॉलेज के पश्चिम-दक्षिण की तरफ गेट नंबर 2 से केवल उम्मीदवार, चुनाव संबंधित कर्मी और मीडियाकर्मी का वाहन कॉलेज परिसर में प्रवेश होगा. इन वाहनों की पार्किंग गेट की बाईं तरफ होगी. इसके अलावा काउंटिंग एजेंट और खास पब्लिक के वाहनों की पार्किंग गेट नंबर 2 के बाद मतरामेटा रोड की तरफ कॉलेज के पीछे चाहरदीवारी के बाहर होगी.