झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डेंटिस्ट कर रहे थे सर्जरी, अस्पताल का रजिस्ट्रेशन भी फेल, प्रशासनिक जांच में कई खुलासे - RAID IN PALAMU

पलामू के छतरपुर में प्रशासन ने कई निजी स्वास्थ्य संस्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान दांत के डॉक्टर सर्जरी करते पाए गए.

Raid in palamu
पलामू समाहरणालय (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 11, 2025, 6:54 AM IST

पलामू: जिले के छतरपुर इलाके में निजी स्वास्थ्य संस्थानों पर प्रशासनिक छापेमारी की गई. छापेमारी में कई अनियमितताएं पकड़ी गई और खुलासे हुए हैं. एक अस्पताल में दांत के डॉक्टर सर्जरी कर रहे थे जबकि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन भी फेल था. एक अस्पताल में तो बिना डॉक्टर के ही अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था. छापेमारी के लिए प्रशासनिक टीम पहुंचते ही निजी अस्पताल के कर्मी मौके से फरार हो गए.

पलामू डीसी शशि रंजन के निर्देश पर छतरपुर एसडीएम आशीष गंगवार के नेतृत्व में विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में कई खुलासे हुए हैं. छापेमारी के बाद छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर चिकित्सा पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी.

छतरपुर के वर्मा अस्पताल में छापेमारी के दौरान पाया गया कि दांत के डॉक्टर सर्जरी कर रहे थे. हालांकि यह एक छोटी सी सर्जरी थी. लेकिन अस्पताल का रजिस्ट्रेशन फेल हो गया था. जबकि सर्जरी से संबंधित दस्तावेज सही तरीके से नहीं रखे गए थे.

वहीं मां ललिता अस्पताल में छापेमारी के दौरान भी रजिस्ट्रेशन फेल पाया गया, वहीं अल्ट्रासाउंड के लिए कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं था. अल्ट्रासाउंड करवाने वाले व्यक्ति के कागजात तक भी सही तरीके से नहीं रखे गए थे. जैसे ही प्रशासनिक टीम छापेमारी के लिए अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुंची, सभी कर्मी भाग निकले. प्रशासनिक जांच में पता चला है कि सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के चलाया जा रहा था.

पलामू डीसी रंजन का कहना है कि पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पतालों और अन्य संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. छतरपुर एसडीएम आशीष गंगवार ने कहा कि इन अस्पतालों में छोटा सर्जरी की जा रही थी.

यह भी पढ़ें:

मैट्रिक-इंटर परीक्षा को लेकर कई कोचिंग संस्थानों में छापेमारी, निषेधाज्ञा लागू

NAAC रेटिंग को लेकर पलामू में सीबीआई की छापेमारी, रजिस्ट्रार से की पूछताछ

नामकुम के राजस्व उपनिरीक्षक के ठिकानों पर एसीबी की छापेमारी, करोड़ों की जमीन में निवेश के दस्तावेज बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details