कांकेर :अवैध रेत उत्खनन को लेकर आखिरकार खनिज विभाग की नींद टूटी है. चारामा के भिरौद घाट में चेन माउंटेन से रेत निकाल रहे मशीन को जब्त किया गया है. लेकिन इस कार्रवाई में भी सोचने वाली बात ये है कि चारामा क्षेत्र के तेलगुड़ा, माहुद, मचानदूर समेत सभी खदानों पर चैन माउंटेन से अवैध तरीके से रेत का उत्खनन किया जा रहा है. लेकिन प्रशासन ने सिर्फ भिरौद घाट में छापामार कार्रवाई की है.
छापामार कार्रवाई से मचा हड़कंप :रेतखदान में हुई इस कार्रवाई से सभी रेत खदान में हड़कंप मच गया है.आपको बता दें कि दोपहर को एसडीएम प्रशासनिक अमले के साथ भिरौद घाट पहुंचे और रेत मशीन पर कार्रवाई की. आपको बता दें कि रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. ये रेत माफिया बिना फिट पास के सैकड़ों घन मीटर रेत का खुदाई नियमों का ताक पर रखकर चैन माउंटेन लगाकर खुदाई कर रहे हैं.